Royal Enfield के लिए 2022 साल काफी खास होने वाला है। इस साल Royal Enfield अपने काफी सारे नई बाइक लॉन्च करने वाली है। 

Royal Enfield ने अभी जल्दी ही अपनी Scram 411 बाइक भारत में लॉन्च की है। लोग इस बाइक को काफी पसंद किए। 

अब संभावना है कि अब रॉयल एनफील्ड अपनी सबसे सस्ती बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Hunter 350) लॉन्च कर सकती है। 

या तो रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Bullet 350) लॉन्च कर सकती है। क्योंकि इन दोनों बाइक को चेन्नई मे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल अभी यह दोनों बाइक टेस्टिंग मोड में है। जैसे ही टेस्टिंग पूरी हो जाती है यह bikes लॉन्च कर दी जाएगी। 

इन बाइक में डबल क्रेडल फ्रेम है जिनपर इन बाइक इंजन लगा हुआ है। और इसमे नए हेड्लैम्प और टेललैम्प के साथ देखा जाएगा। 

रॉयल एनफ़िलेड बुलेट 350 बाइक को केवल किक स्टार्ट वेरिएन्ट में लॉन्च किया जाएगा। इसमे 349cc का सिंगल सिलेंडर होगा। 

बुलेट 350 बाइक 20.2 BHP पावर और 27NM पीक टॉर्क बनान्त है। रॉयल एनफील्ड की यह बाइक 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आएगी। 

अगर आपके पास Suzuki Intruder खरीदने के पास डेढ़ लाख रुपये नहीं है तो आप मात्र 50 हजार रुपए में खरीद सकते है। जाने तरीका

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को मितिओर 350 वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है। Hunter 350 की कीमत Classic 350 और meteor से कम होगी। 

रॉयल एनफील्ड hunter 350 में 349cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 22bhp पावर और 27nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। 

रॉयल एनफील्ड hunter 350 में 349cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 22bhp पावर और 27nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। 

 रॉयल एनफील्ड की आने वाली 6 मोटरसाइकिल, जल्दी ही लॉन्च होने वाली है रॉयल एनफील्ड की यह 6 मोटरसाइकिल।