Royal Enfield जल्दी ही लॉन्च करने वाली यह बाइक, जब इस बाइक पर आप बैठेंगे तो लोग देखते ही रहेंगे। जाने इसकी कीमत
रॉयल एनफील्ड इस साल अपनी काफी सारी बाइक लॉन्च करने वाली है। इसलिए एक साल रॉयल एनफील्ड बहुत ही व्यस्त होने वाली है।
रॉयल एनफील्ड हंटर और स्क्रैम 411 के बाद अब रॉयल एनफील्ड अपनी मीटिओर 650 लॉन्च करने वाली है। और बाबर स्टाइल की 650 बाइक शाट्गन भी लॉन्च होने वाली है।
Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक की एक झलक इंटरनेट पर देखें को मिली है। लोग इस बाइक के तगड़े अंदाज की तारीफ कर रहे है।
रॉयल एनफील्ड ने अपने इस Royal Enfield Super Meteor 650 को क्रूज़र स्टाइल के डिजाइन में लॉन्च किया है।
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटीओर 650 बाइक में सेमी-डिजिटल इन्स्ट्रमन्ट क्लस्टर, नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है।
आपको रॉयल एनफील्ड के इस बाइक में दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक के साथ-साथ डुअल चैनल ABS भी आपको मिल सकते है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रॉयल एनफील्ड की इस रॉयल एनफील्ड सुपर मीटीओर 650 बाइक की कीमत 3.60 लाख रुपये हो सकती है।
फिर LPG गैस का दाम बढ़ गया
कंपनी अपने इस बाइक में 648cc का दो इंजन दे सकती है। यह इंजन 42पिएस की ताकत और 52NM पीक टॉर्क जनरेट करत है।
बजाज ऑटो की सब्सिडियरी कंपनी KTM ने अपनी KTM RC 390 बाइक मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसका लुक काफी आकर्षक है।
कीमत चेक करें