रॉयल एनफील्ड की आने वाली 6 मोटरसाइकिल, जल्दी ही लॉन्च होने वाली है रॉयल एनफील्ड की यह 6 मोटरसाइकिल।

क्या आप भी रॉयल एनफील्ड कंपनी की मोटरसाइकिल के दीवाने है? बिल्कुल मेरे तरह तो आपके लिए यह 6 बेहतरीन मोटरसाइकिल की लिस्ट है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक से काफी ज्यादा फेमस है। आने वाले समय में रॉयल एनफील्ड अपनी यह 6 मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकता है। 

रॉयल एनफील्ड अपनी यह मोटरसाइकिल हाई इंजन कपैसिटी के साथ लॉन्च करेगी। इन गाड़ियों में 350cc से 650cc के इंजन होंगे। 

रॉयल एनफील्ड मार्केट में नई-लेवल की रोडस्टर बाइक लाने की तैयारी में है। इस गाड़ी का नाम Hunter 359 हो सकता है। यह गाइड 5 गियर बॉक्स के साथ आएगी। 

1. RE Hunter 350

इस बुलेट का डिजाइन classic 350 की तरह हो सकता है। इस गाड़ी में रॉयल एनफील्ड का J-series 349cc का इंजन हो सकता है। यह गाड़ी थोड़ी सस्ती हो सकती है। 

2. New RE Bullet 350

इस गाड़ी की टेस्टिंग 2020 से चल रही है।  रॉयल एनफील्ड की इस गाड़ी में 648cc का इंजन होगा। इसमे Intercepter 650 के ट्विन सिलिन्डर हो सकते है। 

3. RE Super Meteor 650 

इस गाड़ी का डिजाइन काफी मस्कुलर और एग्रेसिव है। रॉयल एनफील्ड के इस गाड़ी में RE Super Meteror 650 का ही इंजन हो सकता है। यह गाड़ी 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आ सकती है। 

4. RE Shotgun 650 

इस गाड़ी के पिछले वर्ज़न RE Classic 500 की काफी डिमांड थी। कंपनी classic माडल की 650cc इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। 

5. RE Classic 650

भारतीय मार्केट में हिमालयन बाइक की अपनी की अलग ही पहचान है। अब ये मोटरसाइकिल 450cc इंजन के साथ लॉन्च होगी। यह 40PS मैक्स पावर और 40Nm पीक टॉर्क गनरेट करेगा।  

6. RE Himalayan 450 

RBI ने इस सरकारी बैंक पर लगाया 1 करोड़ का जुर्माना, क्या इस बैंक में आपका खाता है? जानिए बैंक के बारें में