RRR movie की कमाई जानकार हो जाएंगे हैरान
RRR मूवी 25 मार्च को भारत में लॉन्च हुई है।
इस RRR मूवी को एसएस राजामौली (SS Rajamouli) जी ने डायरेक्ट किया है।
बाहुबली मूवी को SS Rajamouli ji ने ही डायरेक्ट किया था।
RRR मूवी में रामचरण, जूनियर एंटीआर, अजय देवगन, आलिया भट्ट जैसे सुपर स्टार है।
वहीं अब लोग इस फिल्म को देखने के बाद मास्टरपीस बता रहे हैं।
फिल्म के ओपनिंग डे का भी कलेक्शन शानदार रहा। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बंपर कमाई की।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 120 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया।
आइए एक नजर डालते हैं कलेक्शन पर (पहले दिन की कमाई)
तेलुगू: 120 करोड़ तमिल: 10 करोड़ हिंदी: 25 करोड़ कर्नाटक: 14 करोड़ केरल: 4 करोड़ ओवरसीज: 75 करोड़ कुल : 260 करोड़
RRR की तो इसे देशभर में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
Download Link