भारत में सबसे सस्ती मिलने वाली Sunroof Cars, देखें दाम और फीचर्स
यदि आप भी सोच रहे हैं, अपने पूरी फैमिली के साथ किसी लॉन्ग ड्राइव पर जाने का तो यह Sunroof Cars आपके लिए काफी बेहतर होगा।
ऐसे तो बाजार में आपको कई गाड़ियां ऐसी हैं जिनमें सनरूफ मिलता है, पर उनमें से ज्यादा कारें काफी महंगी आती हैं।
पर यहां हम आपको कुछ ऐसी सस्ती कारों के बारे में बताएंगे जिनको खरीदकर आप भरपूर सनरूफ वाली कार की इच्छा पूरी कर सकते हैं।
भारत में ज्यादातर सनरूफ के साथ कार की यदि शोरूम कीमत को देखा जाए तो यह 8.84 लाख रुपये से ही शुरू होती है।
9.34 लाख रु की एक्स शोरूम की प्राइस के साथ आने वाली इस कार के टॉप वैरिएंट में सनरूफ का भी आपको फीचर देखने को मिल जायेगा।
होंडा कंपनी की ही यह दूसरी कार है, डब्ल्यूआरवी जिसमें और भी कई फीचर देखने को आपको मिल सकती है।
हालाकि यह कर जैज के मुकाबले और थोड़ी महंगी है, तथा यदि इसकी एक्स शोरूम की कीमत की बात की जाए तो 9.89 लाख रु है।
और यदि महिंद्रा की बात की जाए तो महज दस लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ आने वाली महिंद्रा एक्सयूवी 300 में भी सनरूफ मिलता है।
इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के डब्ल्यू-6 और इससे ऊपर के वैरिएंट में ये फीचर आता है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।
वही यदि बात की जाए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की तो सुजुकी कंपनी के ब्रेजा नामक कार में इस फीचर को दिया गया है।
जल्दी ही भारत में लॉन्च होगी Toyota कंपनी की Toyota Glanza CNG car
और पढ़ें