सिर्फ 5.33 लाख में खरीद सकते है Honda City कार
कार सेक्टर में Honda City car का काफी बोलबाला है। लोग इस कार के बहुत ही बड़े दीवाने है।
वैसे तो ब्रांड न्यू Honda City car 15-30 लाख रुपये से भी ज्यादा में में मिलती है।
अगर आपका बजट कम है तो आप Second Hand Honda City car खरीद सकते है।
आज मैं आपको कुछ second hand honda City car के बारें में बताने वाला हु जिनकी कन्डिशन अभी भी बहुत बढ़िया है।
इन Second Hand Honda City कार को आप मात्र 5.5 लाख रुपये में खरीद सकते है।
आज के स्टोरी में जिन भी car के बारें में बताऊँगा वो सभी कार आपको CAR24 website पर मिल जाएंगी।
1. 2014 मॉडल की Honda City SV MV कार आपको मात्र 5.48 लाख रुपये में मिल सकती है। अभी यह कार 60,214 किलोमिटर चल चुकी है।
2. दूसरी कार 2013 मॉडल की Honda City S MT है इस कार के दाम को 5.33 लाख रुपये सेट किया गया है। यह कार 45,386 km चल चुकी है।
3. 2015 मॉडल Honda City V MT car 6.23 लाख रुपये में मिल सकती है। अभी तक यह कार 63,007 km चल चुकी है।
4. 2014 मॉडल की Honda City VX CVT कार 6.71 लाख रुपये में मिल सकती है। अभी तक यह Honda City car 82,622 कम चल चुकी है।
PNB बैंक धारकों के लिए खुशखबरी, इन लोगों को मिलेंगे पूरे 20 लाख रुपये
और पढ़ें