अब Mahindra Bolero खरीदने के लिए आपको 10 लाख रुपये खर्च नहीं करने होंगे। आप मात्र 4 लाख रुपये में खरीद सकते है।

कार सेक्टर में SUV सेगमेंट कार की बात ही कुछ अलग ही है। लेकिन अधिकतर एसयूवी कार 10 लाख प्राइस रेंज से बाहर आती है। 

अगर बात करें महिंद्रा कार कि तो महिंद्रा बोलेरो एक एसयूवी कार है जो कि शहरी और ग्रामीण दोनों लोगों द्वारा काफी पसंद की जाने वाली गाड़ी है। 

महिंद्रा बेलोरो की शुरुआत कीमत 9 लाख रुपये है और इस गाड़ी की टॉप वरिएन्ट की कीमर 10.26 लाख रुपये है। 

लेकिन अगर आपका बजट इसका आधा यानि की 4-5 लाख रुपए का है तो भी आप महिंद्रा बेलोरो एसयूवी कार खरीद सकते है। 

जी हाँ अपने बिल्कुल सही सुना है। अब आप Mahindra Bolero SUV सेकंड हैंड कार खरीद सकते है वो भी आधे प्राइस में।

पहला ऑफर CARWALE वेबसाईट से आया है। इस वेबसाईट पर एसयूवी 2015 मोडेल बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है। जिसकी कीमर 4.6 लाख रुपये है। 

दूसरा गाड़ी का ऑफर DROOM वेबसाईट से है। यहाँ पर बोलेरो 2015 मोडेल गाड़ी 4,37,500 रुपये में मिल रही है। 

इन सभी गाड़ियों का इंजन 1498 सीसी का है यह 1.5 लिटर डीजल इंजन 75 पिएस पावर और 210 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।  

JanDhan धारकों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हे हर महीने 3000 रुपये का फायदा होगा। जल्दी खुलवाएँ अकाउंट