मात्र 4 लाख रुपये में TATA Tigor car आपकी हो सकती है, पढ़ें डिटेल्स

कार सेक्टर में सेडान कार सेगमेंट अपनी मिड रेंग में आने वाली कारों के लिए जाना जाता है। 

सेडान कार कम कीमत में बढ़िया माइलेज, फीचर मिलते है। 

इस सेडान कार सेगमेंट में Tata Tigor car का भी नाम आता है। 

वैसे को Tata Tigor car की शुरुआती कीमत 5.98 लाख रुपये है। और इसकि टॉप वेरिएन्ट कार 8.57 लाख रुपये में मिलती है। 

लेकिन आज मै आपको कुछ ऐसे ऑफर्स के बारे में बताने वाला हूँ जहां से आप मात्र 4 लाख रुपये में Tata Tigor car को खरीद सकते है। 

CARTRADE वेबसाईट पर 2017 मॉडल की Tata Tigor कार मात्र 2.5 लाख रुपये में मिल रही है। 

DROOM वेबसाईट पर 2017 मॉडल की Tata Tigor car 3.75 लाख रुपये की मिल रही है। 

CARDEKHO वेबसाईट पर 2017 मॉडल का टाटा टीगोर 7 लाख रुपये में मिल रही है। 

इस कार में 1199 सीसी का 1.2 लिटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो कि  86 PS पावर और 113 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। 

1 अगस्त से बैंक ऑफ बडौदा लागू करेगा यह नियम, इसे ग्राहक जरूर पढ़ें