इस समय शेयर मार्केट पूरी तरह से क्रैश हो चुका है। बहुत सारी कॉम्पनिओ की वर्तमान वैल्यू आधी से भी ज्यादा कम हो गई है।
शेयर मार्केट क्रैश होने की वजह से बड़ी-बड़ी कंपनी मेटा, गूगल की पैरेंट कंपनी alphabet, एलोन मस्क की tesla, MCap इन कंपनी के स्टॉक तेजी से नीचे गिर है।
इस बिकवाली का असर एशिया के सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी की कॉम्पनिओ Adani Wilmar और Adani Power को भी नुकसान हुआ है।
आपको बता दूँ कि गौतम अडानी के इन दोनों कंपनी Adani Wilmar और Adani Power कंपनी की वैल्यू 1 लाख करोड़ रुपए से नीचे आ गई है।
इसी साल के फरवरी के महीने में गौतम अडानी के Adani Wilmar कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। पहले शेयर स्टॉक मार्केट में डिस्काउंट पर लिस्ट हुई थी।
इसके बाद Adani Wilmar कंपनी का शेयर ऊपर जाते ही गया। इस कंपनी का प्रति शेयर 878.35 रुपये हो गया था।
इसके बाद इस कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया था। लेकिन अभी के समय में इसमें लगातार 8 दिन तक गिरावट आने के बाद इसकि वालूर 77,980 करोड़ रुपये हो गई है।
शेयर मार्केट क्रैश होने का असर Adani Power MCap कंपनी पर भी पढ़ है। इस कंपनी की वैल्यू 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा थी।
अब इस कंपनी की वालूर 93,550 करोड़ रुपये हो गई थी। लेकिन आज फिर शेयर मार्केट में इसके स्टॉक अपर सर्किट पर लगा हुआ था। इसीलिए अभी के टाइम अडानी पावर की वालूर 98.216.95 करोड़ रुपये है।
बीते दिनों में गौतम अडानी फोब्स की लिस्ट में वारेन बफेट से भी आगे निकल चुके थे। लेकिन अभी के टाइम वारेन बफेट गौतम अदानी से आगे निकल चुके है।
Tata कार खरीदने वाले इस स्टोरी को जरूर पढ़ें, मिल रहा है तगड़ा ऑफर। टाटा की गाड़ी खरीदने से पहले यह जरूर से पढ़ें।