इस समय शेयर मार्केट (Share Market) में गिरावट चल रहा है। पिछले दिनों सेंसेक्स 15% गिरकर 52,793.62 स्तर पर आ गया।

और शेयर मार्केट की निफ्टी पिछले दिन 15,782 के स्तर पर आकार बंद हो गई। यही शेयर मार्केट कुछ दिनों पहले निवेशकों को भारी-भरकम रिटर्न दिया था। 

और अब शेयर मार्केट में निवेश करने वाले निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है। शेयर मार्केट आपको कभी भी अमीर और कभी भी कंगाल बना सकता है। 

शेयर मार्केट का अंदाजा लगाना बहुत ही मुस्किल होता है। आपको कोई शेयर रातों-रात अमीर बना देता है। ऐसा कि सत्र 2021 में हुआ था। 

सत्र 2021 में शेयर मार्केट में निवेशकों को शेयर मार्केट मालदार बना दिया था। लेकिन जितनी तेजी से शेयर ऊपर गए थे उतनी ही तेजी से शेयर नीचे भी आ रहे है। 

आपको बता दूँ कि पिछले सतल पेनी स्टॉक अपने निवेशकों को बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है। लेकिन जिन लोगों ने पेनी स्टॉक को हाई लेवल पर खरीद होगा तो उन्हे बहुत ही नुकसान हो रहा है। 

पेनी स्टॉक प्रोसीड इंडिया कंपनी से जुड़ा हुआ है। यह एक एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनी है। 25 जनवरी 2021 को प्रोसीड इंडिया का शेयर 35 पैसे का था। 

वही 20 अक्टूबर 2021 को एक शेयर की कीमत 194 रुपये हो गई। जिन लोगों ने इस कंपनी के शेयर को 35 पैसे के हिसाब से 1 लाख रुपये का खरीदे होंगे। 

उनका निवेश आज 5.5 करोड़ रुपये हो गए होंगे। वही जिन लोगों के 194 रुपए के हिसाब से 1 लाख रुपये का शेयर शेयर खरीदे होंगे तो उनके पैसे घटकर 32,500 रुपये हो गया है।  

इस प्रोसीड इंडिया कंपनी का शेयर बीते दिन शुक्रवार को बंद हुए सत्र में  63 रुपये पर आ गया। मतलब कि एक शेयर की कीमर 194 रुपये से घटकर 63 रुपये पर आ गई।