Skoda SUV Vision 7s कार सिंगल चार्ज पर 600km चलेगी, जाने पूरी डिटेल्स

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमैन्ड को देखते हुए वाहन कंपनीयां नई-नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर रही है। 

उन कॉम्पनीयों के लिस्ट में Skoda कंपनी का भी नाम जुड़ गया है। मार्केट में Skoda कंपनी ने न्यू इलेक्ट्रिक कार का कान्सेप्ट पेश किया है। 

जल्दी ही Skoda कंपनी अपनी Skoda Vision 7S electric car लॉन्च करने वाली है।

Skoda कंपनी का कहना है कि उनकी Skoda Vision 7S car सिंगल चार्ज पर ज्यादा दूरी ते करेगी। 

Skoda Vision 7S इलेक्ट्रिक कार में हाई रेंज के साथ-साथ हाइटेक फीचर्स भी मिलने वालें है। 

Skoda Vision 7S car में 89kWh का लिथीअम बैटरी पैक दिया गया है। जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

Skoda कंपनी दावा करती है कि Skoda Vision 7S car सिंगल चार्ज पर 600 किलोमिटर की दूरी तय करेगी। 

इस Skoda Vision 7S car में जितना भी फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है वो सब रीसाइकल किए गए पॉलिएस्टर से बना है। 

Skoda Vision 7S car 2026 में लॉन्च होगी। यह एक 7-seater car होने वाली है। 

डाउन पेमेंट पर ले सकते है Suzuki Gixxer SF 250 MotoGP Edition bike

इस कार के हुए दीवाने लोग, ज्यादा बुकिंग की वजह से बंद हुआ बुकिंग