डाउन पेमेंट पर ले सकते है Suzuki Gixxer SF 250 MotoGP Edition bike

भारत में टू व्हीलर सेक्टर में युवाओ को सबसे ज्यादा स्पोर्ट्स बाइक पसंद होते है। 

क्योंकि स्पोर्ट्स बाइक का डिजाइन और रफ्तार काफी अट्रैक्टिव होता है। 

Suzuki Gixxer SF 250 MotoGP Edition bike भी अपने डिजाइन और स्पीड की वजह से काफी पोपुलर है। 

आप डाउन पेमेंट की मदद से अभी इस बाइक को खरीद सकते है। आइए पूरा स्टेप्स जानते है। 

Suzuki Gixxer SF 250 MotoGP Edition bike की शुरुआती कीमत 1,92,900 रुपये है, ऑन रोड प्राइस 2,27,711 रुपये हो जाता है।

इस बाइक को खरीदने के लिए बैंक आपको 2,04,711 रुपये का लोन दे सकता है। 

और लोन अप्रूव होने के बाद आप 23,000 रुपये डाउन पेमेंट करके इस बाइक को खरीद सकते है। 

इसके बाद आपको हर महीने 6,228 रुपये EMI चुकनी होगी। 

आपको बैंक लोन चुकाने के लिए 3 वर्ष का समय देगी। और बैंक उन पैसे पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर लोन देगी। 

Suzuki Gixxer SF 250 MotoGP Edition बाइक में 249cc का इंजन दिया गया है। जो 26.5PS की पावर और 22.2 NM पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। 

इस बाइक में 5-गियर बॉक्स दिया गया है। और यह बाइक 38.5 किलोमिटर प्रति लिटर का माइलेज देती है। 

इस कार के हुए दीवाने लोग, ज्यादा बुकिंग की वजह से बंद हुआ बुकिंग

Honda CB Shine – होंडा शाइन की यह बाइक 1 करोड़ से ज्यादा यूनिट बिकी