Tata Motors जल्दी भारत में अपनी Upcoming Tata Blackbird SUV कार लॉन्च करने वाली है। इस कार पर जोरों-शोरों से तैयारी चल रही है।
टाटा मोटर्स अपनी एक मिडसाइज SUV कार भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। टाटा मोटर्स ने अपनी इस मिडसाइज कार को Blackbird कोड नाम दिया है।
हालांकि अभी भी टाटा लाइन-अप में हैरीयर पहले नंबर पर है। उसके नीचे Tata Blackbird और फिर Tata Nexon होगी।
यह एक मिडसाइज SUV कार होने की वजह से इस सेगमेंट में बाकी के मार्केट में मौजूद दूसरे कारों को जोरदार टक्कर देने वाली है।
टाटा मोटर्स मार्केट में मौजूद हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिए अपने Blackbird SUV कार को कूपे स्टाइल में बना रही है।
कंपनी ने इस SUV कार में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया हुआ है। जो कि इस कार को काफी ताकतवर बनाता है।
कॉम्पनी इस Blackbird SUV कार के इंटेरियर पार्ट और एक्सटेरियर पार्ट को पूरी तरह से ब्लैक डिजाइन कर रही है।
Blackbird SUV कार में 18-इंच का ब्लैक व्हील अलाय दिया गया है। यह अलॉय इस कार के लूक को और भी अट्रैक्टिव बना रहा है।
इसे 8.8 इंच टच सिस्टम के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस चार्जर, 7.0 इंच डिजिटल इन्स्ट्रमेंट के साथ-साथ अन्य और फीचर्स दिए गए है।
Royal Enfield Electa 350 Bike
गौतम अडानी ने अब देश के ने Cement King भी बन गए है। उन्होंने अभी देश की दो बड़ी सिमेन्ट बनाने वाली कंपनी ACC और Ambuja Cement company को खरीद लिया है।
यहाँ से पढ़ें