पिछले कुछ सालों से लोग टाटा मोटर्स की कार काफी पसंद कर रहे है। इसलिए इस कार के बिक्री में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है।

अभी कुछ दिन पहले टाटा मोटर्स ने एलान किया है वे अपने कारों का दाम बढ़ाने वाले है। वही अपने कुछ कारों पर डिस्काउंट देने की भी बात कही है। 

टाटा मोटर्स अपने चुनिंदा कारों पर 45000 रुपये तक डिस्काउंट और कार एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। इसी के साथ और भी कई ऑफर मिल रहे है। 

चलिए आपको एक-एक करके बताता हूँ कि टाटा मोटर्स अपनी कि गाड़ियों पर डिस्काउंट दे रहा है और उन गाड़ियों पर कितना डिस्काउंट दे रहा है। 

Tata Tiago 

अपने हैचबैक टियागो पर 23,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.23 लाख रुपए है। और इस पर 10,000 रुपये एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। 

Tata Tigor 

डिस्काउंट - 23,000 रुपये एक्सचेंज बोनस - 10,000 रुपए कॉर्पोरेट डिस्काउंट - 3,000 रुपये कन्सूमर डिस्काउंट - 10,000 रुपये दाम - 5.83 लाख रुपये 

Tata Nexon

डिस्काउंट - 20,000 रुपये एक्सचेंज बोनस - 15,000 रुपए कॉर्पोरेट डिस्काउंट - 5,000 रुपये इस कार की एक्सशोरूम में प्राइस 7.43 लाख रुपये है।

Tata Harrier

डिस्काउंट - 45,000 रुपये एक्सचेंज बोनस - 40,000 रुपए कॉर्पोरेट डिस्काउंट - 5,000 रुपये इस कार की एक्सशोरूम में प्राइस 14.53 लाख रुपये है।

Tata Safari 

डिस्काउंट - 40,000 रुपये एक्सचेंज बोनस - 40,000 रुपए इस कार की एक्सशोरूम में कीमत 15.02 लाख रुपये है। 

आनंद महिंद्रा का Bulldozer का एक विडिओ वायरल हुआ और कहा कि JCB... पूरी जानकारी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।