Tata Group के इन स्टॉक्स ने FY-22 में निवेशकों को किया मालामाल

पैसा कमाने का सबसे बढ़िया तरीका 🤑🤑🤑🤑

Tata Group के इन स्टॉक्स ने FY-22 में निवेशकों को किया मालामाल

शेयर मार्केट (Share Market) में निवेशकों की तादाद बढ़ रही है।

लेकिन लोग कुछ खास शेयर्स पर ही सर्वाधिक विश्वास कर रहे हैं। 

ऐसे ही स्टॉक टाटा ग्रुप (TATA Group) के भी हैं। 

टाटा के इन शेयर्स ने तो निवेशकों को करीब 100 फीसदी (100% Return) तक का रिटर्न दिया है। 

1. Tata Teleservices

टाटा टेलीसर्विसेज इस वित्त वर्ष 2022 में अब तक स्टॉक 103 फीसदी बढ़कर 24 मार्च, 2022 को 159.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

2. Tata Power

यह स्टॉक 132 फीसदी बढ़कर 24 मार्च, 2022 को 241 रुपये के स्तर तक पर पहुंच गया है। 

3. Tata Nelco

वर्ष 2022 में अब तक स्टॉक 260 प्रतिशत बढ़कर 24 मार्च, 2022 को 678.6 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। 

4. Tata Elxsi

यह शेयर 182 प्रतिशत बढ़कर 24 मार्च 2022 को 7603.55 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. 31 मार्च, 2021 तक ये 2693.4 रुपये के स्तर पर था।