Tata motors ने अपने गाड़ियों के प्राइस को बढ़ा दिए है। जानिए Harrier, Punch, Nexon tiago गाड़ियों के दाम
अगर आप भी Tata कंपनी की कोई नई गाड़ी खरीदने वाले थे तो आपके लिए एक बुरी खबर है - Tata company दाम बढ़ गया है।
Tata ने अपने गाड़ियों के दाम को करीब 1.1 फीसदी बढ़ा दिए है। Nexon, Punch, Harrier और Tiago गाड़ियों का दाम बढ़ाया गया है।
Tata company ने बताया है कि गाड़ी निर्माण लागत में बृद्धि होने की वजह से गाड़ी का दाम 1.1 फीसदी बढ़ा है।
पिछले कुछ समय में इस्पात और कच्चे माल के 5-8 फीसदी दाम बढ़े है। यह ही मुख्य कारण है टाटा कार महंगे होने का।
टाटा मोटर्स ने मार्च 2022 में ही घोषणा कर दी थी कि अप्रैल 2022 से टाटा गाड़ियों की कीमत 2 से 2.5 फीसदी बढ़ जाएगी।
टाटा मोटर की सभी कार नेक्सॉन, पंच, सफारी, हैरियर, टियागो, अल्ट्रोज और टिगोर इत्यादि का दाम बढ़ा दिया गया है।
टाटा पंच की कीमर 5.5-8.5 लाख रुपये, Nexon की कीमत 7.5-11.7 लाख, Harrier 14.5-20.5 लाख और Tiago 5.2-6.6 लाख है।
हालांकि अभी तक टाटा मोटर की ऑफिसियल वेबसाईट पर गाड़ियों के नए प्राइस को बताया नहीं गया है। जल्दी ही बता दिए जाएगा।
अब 7 दिन के अंदर बंद होगा क्रेडिट कार्ड, 7 दिन से ज्यादा देरी होने पर ग्राहक को डेली मिलेंगे 500 रुपये।
यहाँ से पढ़ें