Ford कंपनी प्लांट खरीदने की दौड़ में टाटा मोटर्स कंपनी ने बाजी मार लिया है। अब उस जगह इलेक्ट्रिक कार बनेंगी।

Ford कंपनी ने अप्रैल 2022 से भारत में अपने कार बनाने का कार्य बंद कर दिया था। 

वैसे तो Ford कंपनी ने 2021 में ही भारत में कंपनी बंद करने का प्लान कर लिया था। 

अब इस स्तिथ फोर्ड कंपनी का प्लांट की कोई जरूरत नहीं है। इसलिए कंपनी ने इसे बेचने का प्लान बनाया था।

फोर्ड कंपनी का प्लांट खरीदने के लिए काफी सारी कार बनाने वाली कंपनिया आगे आई थी। 

लेकिन उन कार कंपनी मे से Tata Motors कंपनी ने यह बाजी मार ली। और फोर्ड कंपनी का प्लांट टाटा मोटर्स ने खरीद लिया। 

टाटा मोटर फोर्ड कंपनी के प्लांट में तकनीकी सुधार करके उस प्लांट में अपनी इलेक्ट्रिक कार बनाएगी। 

और इस चीज पर टाटा मोटर्स को गुजरात सरकार की तरफ से भी अप्रूवल मिल चुका है। 

टाटा मोटर्स और फोर्ड दोनों कंपनी के बीच में केबिनेट में No Objection Certification (NOC) भी जारी कर दिया है। 

दोनों कंपनी के बीच एक अग्रीमेंट हुआ कि टाटा मोटर्स को प्लांट एनागरेशन करते ही जो बेनीफिट फोर्ड कंपनी को मिलते वो सभी टाटा कंपनी को मिलना शुरू हो जाएंगे।