फाइनली टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Nexon EV Max कार को लॉन्च कर दिया है। यह कार सिंगल चार्ज पर 437km दूरी तय करेगी।
और Tata Nexon EV कार के मुकाबले टाटा कंपनी ने Tata Nexon EV Max कार में 30 से ज्यादा नए फीचर्स इस कार दिए गए है।
Tata Nexon EV Max कार में फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। यह गाड़ी मात्र 56 मिनट में 0-80% चार्ज हो जाती है। और सिंगल चार्ज पर 437km दूरी तय करती है।
इस कार में 40.5kWh की लिथीअम आयन बैटरी पैक दिया गया है। यह गाड़ी 143ps की पावर और 250NM की टॉर्क जनरेट करती है।
यह कार 9 सेकंड में 0-100km की स्पीड पकड़ लेती है। और इस Tata Nexon EV Max कार की टॉप स्पीड 140km प्रति घंटा है।
टाटा मोटर्स ने Tata Nexon EV Max को दो ट्रिम XZ+, XZ+ lux में मार्केट में पेश किया है। इस कार की कीमत 17.74 लाख रुपए से लेकर 19.24 लाख रुपये तक है।
हर राज्य में Tata Nexon EV Max की कीमत अलग-अलग है। इस तीन कलर Intensi-Teal, Daytona Grey और Pristine White में लॉन्च किया गया है।
Nexon EV Max XZ+ - ₹17.74 लाखNexon EV Max XZ+ - ₹18.24 लाखNexon EV Max XZ+ Lux - ₹18.74 लाखNexon EV Max XZ+ Lux - ₹19.24 लाख
इतना ही नहीं Nexon EV Max में चारों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए हुए है। और इस कार की बैटरी और मोटर पर 8 साल या 1.6 लाख किलोमिटर की गारंटी मिलती है।