टाटा मोटर हाल ही में अपनी SUV Nexon को अपडेट करने वाली हैं।

टाटा मोटर द्वारा SUV Nexon को इस साल के अगस्त महीने में लॉन्च किया जायेगा।

Tata Nexon की बिक्री बड़ाने के लिए SUV को नंबर 1 बनाने की कोशिश जारी हैं।

हाल ही मे Maruti Suzuki की Brezza Tata Nexon को टक्कर दे रही हैं।

फरवरी 2023 में Brezza से ज्यादा Tata Nexon की बिक्री हुई।

आने वाले महीनों में Tata Nexon की मंथली सेल 15 हजार यूनिट से ज्यादा होगी।

अपडेट Tata Nexon की लुक और डिजाइन अपकमिंग टाटा से मिलती जुलती होगी।

Nexton फैसिलिटी में 10.25 इंच का नया टचस्क्रीन देखने को मिलेगा।

Tata Nexon फैसिलिटी में नया 1.5 लीटर का नया टर्बो पेट्रोल इंजन जो की 125bhp की मैक्सिमम पावर और 225 मीटर टॉर्क जेनरेटर करेगा।