Tata Punch Camo Edition : टाटा मोटर्स ने अपनी नई SUV car को लॉन्च किया देखें दाम और फीचर्स

फाइनली टाटा मोटर्स ने भारत मे अपनी Tata Punch Camo car का न्यू एडिशन लांच कर दिया है।

टाटा मोटर्स ने Camo car को दो वेरिएंट में लांच किया है। 

Tata Punch Camo new edition SUV car कर डिज़ाइन और इंटीरियर पार्ट को काफी अच्छे से डिज़ाइन किया गया है। 

Tata Motor ने Camo car में Alpha ARC प्लेटफार्म तैयार किया है।

Tata Punch Camo Edition मार्केट में शुरुआती कीमत 6.85 लाख रुपए में लांच किया गया है। 

अगर बात करें Tata Punch Camo New Edition Car कर एक्सटीरियर कि तो इस कार में फ्रंट और रियर साइड में बम्पर जोड़े गए है। 

और इसी के साथ कार में LED DRL और स्विफ्ट हेडलैंप को जोड़ा गया है। 

इस SUV कार में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला Revotron पेट्रोल इंजन दिया गया है। 

New Tata Camo SUV car 85 HP की पावर और 113 NM का पीक टार्क जनरेट कर सकता है। 

टाटा की इस कार को क्रेश टेस्ट में 5 में से 5 स्टार की रेटिंग मिली है।