लॉन्च हुई Tata Tiago EV कार, सिंगल चार्ज पर 315km चलेगी, देखें फीचर्स और दाम
टाटा कंपनी ने अपनी पोपुलर कार Tata Tiago का इलेक्ट्रिक वर्ज़न मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
Tata Tiago EV car की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये रखी गई है।
वहीं Tata Tiago EV SUV इलेक्ट्रिक कार की टॉप वेरिएन्ट की प्राइस 11.79 लाख रुपये है।
टाटा कंपनी ने स्टार्टिंग में 10,000 बुकिंग में से पहले 2000 बुकिंग मौजूद ग्राहकों के लिए रेजर्व रखा गया है।
कंपनी के अनुसार Tata Tiago EV की 10,000 यूनिट बुक होने के बाद इस इलेक्ट्रिक कार की प्राइस को बढ़ा दिया जाएगा।
टाटा कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 10 अक्टूबर 2022 से चालू करेगी।
Tata Tiago EV कार में दो बैटरी पैक दिया गया है - पहला 19.2kWh और दूसरा 24 kWh।
19.2 kWh बैटरी पैक फूल चार्ज होने पर 250km की दूरी तय कर सकता है। वहीं 24 kWh बैटरी पैक फूल चार्ज होने पर 315 km की दूरी तय कर सकता है।
टाटा मोटर्स कंपनी ने इस कार के लिए 15A सॉकेट दिया गया है। यह कार मात्र 3 घंटे 36 मिनट में फूल चार्ज हो जाती है।
इसके अलावा Tata Tiago EV electric car में और भी अन्य फ्यूचरिस्टिक फीचर्स दिए गए है।
Tata Punch Camo Edition : टाटा मोटर्स ने अपनी नई SUV car को लॉन्च किया
और पढ़ें