जल्द ही टाटा मोटर की ये ये तीन इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वाली है, जाने उन कारों के नाम
अभी के समय में भले ही कुछ चुनिंदे कार कंपनिया इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है।
आने वाले समय में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलने वाले है।
टाटा कंपनी अभी नेक्सन EV और टाटा टीगोर इवी बेच रही है।
अभी आने वाले समय में टाटा मोटर अपने और तीन इवी कार को लॉन्च करने वाली है।
पहली कार - टाटा नक्सान ईवी लॉंग रेंज वर्ज़न
इस कार के अभी वाले मोडेल में 30.3 kWh की बैटरी पैक है। और आने वाली नेक्स्ट वर्ज़न में हमे 40 kWh बैटरी पैक के साथ मिलेगा।
टाटा निक्सन ईवी लॉंग रेंज कार एक बार चार्ज करने पर 400km की दूरी तय करेगी।
शादी के बाद खुलवाए यह अकाउंट, हर महीने 4950 रुपये मिलेंगे
यहाँ से पढ़ें
दूसरी कार - टाटा अल्ट्रोज़ ईवी कार
टाटा अपने इस कार को 2022 के लास्ट महीने तक लॉन्च कर सकता है। यह कार सिंगल चार्ज पर 250 से 300 किमी की दूरी तय करेगी।
तीसरी कार - टाटा पंच ईवी कार
टाटा की यह कार 2023 मे लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस कार में Ziptron पावरट्रेन टेक्नॉलाजी का इस्तेमाल किया गया है।
टाटा पंच ईवी कार में 30.2kWh लिथीअम आइआन बैटरी पैक मिलेगा।
Honda City हाइब्रिड सेडान कार लॉन्च हुई, 26.5km की देगी माइलेज, जाने प्राइस और फीचर्स
यहाँ क्लिक करें