Techno Spark 9 smartphone लॉन्च हो गया है, मिलेगा 11 GB RAM
फाइनली Techno ने अपनी Techno Spark 9 smartphone लॉन्च कर दिया है।
मार्केट में इस स्मार्टफोन का केवल 1 ही वेरिएन्ट लॉन्च किया गया है।
Techno Spark 9 स्मार्टफोन की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है। आप इसे 23 जुलाई से खरीद सकते है।
Techno Spark 9 smartphone की सेल 23 जुलाई को Amazon वेबसाईट पर शुरू होगी।
Techno Spark 9 smartphone में 6.6 इंच की LCD HD+ स्क्रीन दी गई है।
इस फोन में Media Tek का Helio G37 चिपसेट देखने को मिलता है। यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Techno Spark 9 smartphone 6 GB RAM के साथ आता है। जिसे आप 11 GB तक RAM को बढ़ा सकते है। यह वर्चुअल रैम होता है।
Techno Spark 9 स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इसमे रियर साइड में फिंगर प्रिन्ट है।
18 जुलाई को Oppo Reno 8 Series smartphone लॉन्च होने वाला है,
दाम चेक करें
भारत में लॉन्च हुई Noise ColorFit Pulse 2 smartwatch, देखें दाम
दाम चेक करें