सिर्फ 9,299 रुपये में Tecno Spark 9T Smartphone मिल रहा है, देखें फीचर्स
Tecno Spark 9T को आखिरकार भारत में लॉन्च कर ही दिया गया हैं। कंपनी से इस फोन को काफी स्टाइलिश डिजाइन के साथ लॉन्च किया हैं।
दरअसल कीमत कम होते ही कंपनियां स्मार्टफोन के डिजाइन पर ज्यादा काम नहीं करती हैं। हालांकि इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन के साथ आपको ऐसी कोई परेशानी नहीं होने वाली हैं।
Tecno Spark 9T एक प्रीमियम स्मार्टफोन हैं जिसमे 6.6 इंच की फुल एचडी+डिस्प्ले के साथ कैटेगरी डिफिनिंग फीचर हैं। जो शानदार विजुअल एक्सपीरियंस ऑफर करता हैं।
Tecno Spark 9T में यूजर्स को मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी और 18W का फ्लैश चार्जर सपोर्ट मिलता हैं।
ये बैटरी 39 दिनों का स्टैंडबाय टाइम और 147 घंटे म्यूजिक प्लेबैक टाइम ऑफर करता हैं।
PDAF तकनीक के साथ Tecno Spark 9T का F1.6 बड़ा अपर्चर आपको प्रत्येक क्लिक के साथ एक बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी ऑफर करता हैं।
इसमें आपको एआई ब्यूटी,पोर्टेट,सुपर नाइट और एचडीआर जैसे कई दमदार कैमरा मोड्स यूजर्स के फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतर बनाता हैं।
Tecno Spark 9T के 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ आप ऐसी पिक्चर क्लिक कर सकते हैं जो रियलिटी के काफी नजदीक नजर आती हैं।
सिर्फ 9,299 रुपये में Tecno Spark 9T Smartphone मिल रहा है, देखें फोन में प्रो-लेवल शूटिंग मोड जैसे 1080p टाइम-लैप्स, स्लो मोशन और वीडियो बोकेह भी हैं और 8MP सेल्फी कैमरा के साथ आता हैं।
Tecno Spark 9T स्पीड बड़ाने के लिए 7GB RAM ऑफर करती हैं। यह 4GB LPDDR4x RAM के साथ आता हैं,जिसे मेमोरी फ्यूजन फीचर के साथ 7GB तक बड़ाया जा सकता हैं।
इस बड़ी RAM के साथ, आप विभिन्न ऐप लॉन्च करने में 43% तक की अल्ट्रा-फास्ट स्पीड एक्सपीरियंस कर सकते हैं।