The Kapil Sharma Show में अब नए लोग हो रहे है शामिल

The Kapil Sharma Show  एक पोपुलर टीवी शो है। 

अभी इस समय The Kapil Sharma Show ब्रेक लिए थे। लेकिन कपिल शर्मा ने कुछ जानकारी इंटरनेट पर शेयर की है। 

अब जल्दी ही The Kapil Sharma Show आपको हँसाने आ रहा है। 

कपिल शर्मा की टीम ने सोशल मीडिया पर बताया कि जल्दी ही उनके शो में कुछ नए चेहरे आने वाले है। 

इन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर एक ग्रुप फोटो शेयर करते हुआ बताया। 

The Kapil Sharma Show में ऐक्टर सुनील ग्रोवर का मशहूर गुलाटी कैरेक्टर बहुत ही पोपुलर है। 

लेकिन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर दोबारा The Kapil Sharma Show  में नहीं लौटे। 

अब फिलहाल The Kapil Sharma Show के फैंस को काफी इंतेजार है कि शो में कौन-कौन देखने को मिलेगा।