इतिहास के पन्नों में ऐसी भी घटनाइए दर्ज है जिसके बारें में आज भी सोचते है तो हमारी आखें नम हो जाती है।
कश्मीर से अल्पसंख्यक हिन्दू पंडितों का पलायन, उनकी दुर्दशा ऐसी ही एक सच्ची त्रासदी है।
"The Kashmir Files" एक ऐसी ही मूवी है। जिसमें 1990 दशक की कश्मीर घाटी को दर्शाती है।
इस मूवी में यह दर्शाया गया है कि कश्मीरी पंडितों पर आतंकियों के किस प्रकार से जुल्म करते थे।
आतंकी कश्मीरी पंडित को घर से भागने के लिए मजबूर कर देते थे। इसी कहानी को The Kashmit File movie में दर्शाया गया है।
'द कश्मीर फाइल्स' उस त्रासदी का दंश झेल चुके ऐसे ही लोगों की सच्ची कहानियों पर आधारित है।
कश्मीर, वो स्वर्ग है, जो कहीं खो गया है।
आतंकवाद, सीमा पर तनाव, मानवीय संकट, अलगाववादी आंदोलन और एक लड़ाई खुद के लिए। आज कश्मीर इसी में व्यस्त है।
'द कश्मीर फाइल्स' वह जख्म से बैंड-ऐड हटाने जैसा है, जो काफी गहरा है। तीन घंटे से भी कम समय में इस फिल्म के बहाने सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश करते हैं।