5 राज्यों के 11 शहरों में गैस सिलेंडर का दाम एक हजार पार
पांच राज्यों के चुनाव खत्म होने के बाद अब महंगाई बढ़ना शुरू हो गई है।
तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में भी 50 रुपए का इजाफा किया है।
इससे बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 1 हजार रुपए के ऊपर निकल गया है।
पटना में ये 1048 रुपए का मिल रहा है।
इन 11 शहरों में हजार के पार हुआ सिलेंडर।
मध्य प्रदेश: भिंड (1031 रु.), ग्वालियर (1033.50 रु.) और मुरैना (1033 रु.)
बिहार: पटना (1048 रु.), भागलपुर (1047.50 रु.) और औरंगाबाद (1046 रु.)
झारखंड: दुमका (1007 रु.) और रांची (1007 रु.)
छत्तीसगढ़: कांकेर (1038 रु.) और रायपुर (1021 रु.)
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र (1019 रु.)
1 साल में 130.50 रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर।
रूस-यूक्रेन युद्ध से बढ़ रही महंगाई।
देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ।
और पढ़ें