फिर से शादी रचाने जा रहीं यूपीएससी टॉपर टीना डाबी
टीना डाबी ने अपने होने वाले पति प्रदीप गवांडे के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा है- 'वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो।'
कलेक्टर रह चुके प्रदीप गवांडे की भी यह दूसरी शादी है।
2016 राजस्थान कैडर की अफसर टीना और 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे जल्दी ही शादी के बंधन में बधने वाले है।
टीना इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरे शेयर करने अपनी जिंदगी के बारें में कुछ खुलासे किए।
टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में आईएएस अतहर खान से शादी की थी।
दो साल बाद 2020 में उन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।
पर्सनल लाइफ के साथ ही टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।
खबर की माने तो टीना 22 अप्रैल को प्रदीप गवांडे से शादी करेंगी।
Download RRR Movie
प्रदीप गवांडे का जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ।
वह चुरू जिले के कलेक्टर रह चुके हैं। यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने से पहले प्रदीप MBBS रह चुके हैं।