क्या आप घर पर नया ब्रॉडबैंड लगवाने की सोच रहे तो यह जरूर जान लीजिए कि इस समय किस कंपनी से ज्यादा कस्टमर जुड़ रहे है।

यह जानना बहुत ही जरूरी है। इससे पता चला जाता है कि जिस कंपनी के साथ ज्यादा कस्टमर जुड़ते है उनकी सर्विस बढ़िया होती है।

जब से रिलायंस जियो ने मार्केट में कदम रखा है तब से नए मुकाम हासिल करते जा रही है। TRAI के एक रिपोर्ट के अनुसार Jio के पास सबसे ज्यादा वायरलाइन सब्सक्राइबर है। 

जनवरी 2022 से पहले BSNL के पास सबसे ज्यादा वायरलाइन सब्सक्राइबर थे। दूसरे नंबर पर एयरटेल और तीसरे नंबर पर jio था।

लेकिन फरवरी 2022 के बाद Jio दूसरा सबसे बड़ा ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर बन गया है। वही BSNL पहले नंबर और एयरटेल तीसरे स्थान पर है। 

फरवरी 2022 में BSNL के पास मार्केट की 30.90%, जियो के पास, जियो के पास 24% और एयरटेल के पास 23.52% हिस्सेदारी है।

जियो काफी तेजी से 2022 में अपने साथ नए कस्टमर जोड़ रहा है। और अच्छी बात यह है कि VI (Vodafone -Idea) के साथ भी काफी ज्यादा मात्रा में नए कस्टमर जुड़ रहे है।

आप नया ब्रॉडबैंड लगवाने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर दें। उन जरुरी बातों को मैने next पेज में लिस्ट बनाया है।

• अच्छी इंटरनेट स्पीड हो। • सर्विस अच्छी होनी चाहिए। • इंटरनेट डाउन इश्यू ज्यादा न हो। • प्लान अच्छे हो। • Easy installation

यही ब्रॉडबैंड लगवाएं।

रॉयल एनफील्ड की आने वाली 6 मोटरसाइकिल, जल्दी ही लॉन्च होने वाली है रॉयल एनफील्ड की यह 6 मोटरसाइकिल। देखें इनके नाम