जल्दी ही भारत में लॉन्च होगी Toyota कंपनी की Toyota Glanza CNG car
Toyota Kirloskar जल्दी ही भारत में अपनी नई प्रीमियम हैचबैक Toyota Glanza CNG कार लॉन्च करने वाली है।
Toyota की यह कार एक CNG कार होने वाली है। इसलिए इस प्राइस सेगमेंट में यह एक प्रीमियम कार होने वाली है।
अभी तक कंपनी ने Toyota Glanza CNG car से जुड़ी कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं दिया है।
लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Toyota कंपनी अपनी यह कार इसी साल दिवाली के टाइम लॉन्च कर सकती है।
Toyota Glanza CNG कार में 1.2 लिटर का डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है।
इस कार में आपको 5-स्पीड मैनुअल और 5 सपेड्ड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
रिपोर्ट के अनुसार इस कार में CNG किट लगने पर यह कार 25 किलोमितरे प्रति किलो की माईलेज देगी।
Toyota Glanza CNG कार में 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम और अन्य फीचर देखने को मिलते है।
और इस कार में हेडअप लैम्प, 360 डेगरे व्यू कैमरा, रियर एसी वेन्ट, क्रूज कंट्रोल, इत्यादि फीचर्स भी मिलते है।
New Bike Launch : Keeway India ने भारत में लॉन्च की अपनी दो नई बाइक
और पढ़ें
ईवीट्रिक मोटर्स ने लॉन्च की अपनी दो धांसू ई-स्कूटर
दाम देखें