टोयोटा कंपनी जल्दी ही भारतीय मार्केट में Toyota HyRyder Hybrid SUV car लॉन्च करने जा रही है।

इस समय हाइब्रिड कारों की लोकप्रियता काफी बढ़ती जा रही है। सभी कार कंपनी हाइब्रिड या हाइब्रिड एसयूवी  कार बना रही है। 

टोयटा कंपनी बहुत ही जल्दी ही घरेलू मार्केट में अपनी एक नई हाइब्रिड एसयूवी कार लॉन्च करने वाली है। 

टोयटा कंपनी ने अपने इस नई हाइब्रिड एसयूवी कार का नाम Toyota HyRyder Hybrid SUV कार रखा हुआ है। 

एक रिपोर्ट के अनुसार टोयटा कंपनी इस कार को जून महीने में ग्लोबार मार्केट में डेब्यू करेगी। 

भारत में Toyota HyRyder Hybrid SUV Car अगस्त महीने में लॉन्च होगी। 

इस Toyota HyRyder Hybrid SUV कार को टोयटा और मारुति कंपनी मिलकर बना रही है। 

ऐसा माना जा रहा है कि इस कार में हाइटेक फीचर्स और पावरफूल इंजन दिया जाएगा।

इस Hybrid एसयूवी कार में 1.5 लिटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। 

और इस HyRyder Hybrid SUV car में 59kWh क्षमता का लिथीअम आइआन बैटरी पैक दिया गया है। 

यह Toyota HyRyder Hybrid SUV Car ऑटोमैटिक हाइब्रिड और एवी मोड में सेट हो जाएगी। 

इस कार में वॉयस कमांड, 360 डिग्री कैमरा, 10.25 इन्च टच स्क्रीन डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ़, छह एयरबैग्स, इत्यादि और भी फीचर दिए गए है। 

अभी इस एसयूवी कार का प्राइस बताया नहीं गया है। इसका प्राइस 15 लाख रुपये तक हो सकता है।