Toyota Urban Cruiser Hyryder 2022 : यह दूसरे एसयूवी को देगी टक्कर
अब जाकर टोयोटा कंपनी ने अपनी मिड-sized क्रूज़र Hyryder कार को रीवील कर दिया है।
टोयोटा कंपनी ने Toyota Hyryder suv car की बुकिंग शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक इसके दाम को रीवील नहीं किया है।
आप डीलरशिप पर जाकर या अनलाइन 25,000 रुपये देकर इस कार की बुकिंग कर सकते है।
Toyota Hyryder SUV Car के बाहरी पार्ट को को काफी यूनीक डिजाइन किया गया है।
Toyota Hyryder dual टोन अलाय व्हील के साथ आती है। इसके एलईडी लैम्प, रुफ़ माउंट, रिवर्स लैम्प, इत्यादि ऑप्शन दिए गए है।
इस एसयूवी कार में क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, एमबीएन्ट लाइट,360 डिग्री कैमरा, इत्यादि दिया गया है।
टोयोटा के इस कार में 1.5 लिटर का TNGA Atkinson इंजन दिया गया है। जो 92 PS पावर और 122 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
हालांकि अभी तक Toyota Hyryder SUV car का प्राइस रीवील नहीं किया गया है। जल्दी ही कंपनी इसके दाम को रीवील कर देगी।
बाकी इस कार में और भी अनेक फ्यूचरिस्टिक फीचर्स दिए गुए है।
जमीन और पानी दोनों जगह पर चलेगी यह कार, कीमत जानकार हो जाएंगे हैरान
और पढ़ें