लता मंगेशकर से जुड़े अनसुने Facts

लता मंगेशकर कलाकारों के परिवार से ताल्लुक रखती थीं

लता मंगेशकर का पहला गाना फिल्म से हटा दिया गया था। 

लता दीदी ने कभी नहीं सुने अपने गाने। 

म्यूजिक कंपोजर नौशाद के साथ एक गाना रिकॉर्ड करते समय लता एक बार बेहोश हो गई थीं। 

लता मंगेशकर साल 1999 से 2005 तक राज्यसभा में सांसद थीं। 

पूरी दुनिया में हैं लता मंगेशकर के चाहने वाले। 

साल 2011 में लता मंगेशकर का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने वाली सिंगर के तौर पर दर्ज हुआ। 

लता मंगेशकर ने अपना आखिरी गीत ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’ को साल 2019 में रिकॉर्ड किया।