Up बोर्ड 10 वीं और 12 वीं परीक्षा पर छात्रों की बढ़ सकती है परेशानी 

नया निर्देश जारी हुआ। 

यूपी बोर्ड क्लास 10 और 12 की datesheet चुकी है। और पेपर भी 24 मार्च से शुरू हो जाएंगे। 

अगर आप भी यूपी बोर्ड की 10वीं या 12वीं की परीक्षा देने वाले है तो इस स्टोरी को पूरा पढ़िएगा।

नया निर्देश जारी हुआ। 

छात्रों को प्रश्न पत्र लिखने के लिए 3 घंटे का समय मिलता है। वहीं अब से विकलांग बच्चों को 1 घंटे का और समय मिलेगा। 

न्यूज सोर्स से हवाले से पता चला है कि - अब विकलांग बच्चों को प्रश्न पत्र लिखने के लिए कुल 4 घंटे का समय दिया जाएगा। 

यूपी बोर्ड एक्जाम से जुड़ी कुछ जानकारी 

अगली स्लाईड में पढ़ें--->

1. इस बार 10 और 12 के कुल 51,929686 छात्र एक्जाम देंगे। 

2. परीक्षा केंद्र हाल में बोर्ड पर अखबार चिपकाने का नियम जारी हुआ। 

3. Exam हाल में मोबाईल ले जाना सख्त मना है। 

4. इस बार 10 और 12 के कुल 51,929686 छात्र एक्जाम देंगे। 

5. कुल 51,74,583 उम्मीदवार उपस्थित होंगे। 

6. कुल 27,83,724 छात्र हाई स्कूल में भाग लेंगे। 

7. बोर्ड ने परीक्षा में 15 मिनट अतिरिक्त समय देने का प्रावधान जारी किया है।