September महीने में लॉन्च होगी यह धांसू कार, देखें पूरी लिस्ट
अगर आप भी इस महीने कोई बढ़िया कार खरीदने का प्लान कर रहे है तो आप इस स्टोरी को जरूर पढ़िएगा।
सितंबर में आने वाली कारों कि लिस्ट में मारुति सुजुकी, महिंद्रा, MG Motors जैसे टॉप कंपनी की कार भी शामिल है।
1. Hyundai Venue N Line
जल्दी ही भारत में Hyundai कंपनी की Hyundai Venue N Line car भी लॉन्च होने वाली है
Hyundai Venue N Line car में 1.0 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड इंजन दिया जाएगा।
जो कि 120bhp की पावर और 172NM की पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
Mahindra eXUV400 Car
महिंद्रा कंपनी की Mahindra eXUV400 car 8-15 सितंबर के बीच लॉन्च हो सकती है।
यह एक इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। इसमें eXUV पावरफूल बैटरी दिया गया। जो सिंगल चार्ज पर 400 km चल सकती है।
Mahindra eXUV400 car की शुरुआती कीमत 14 से 16 लाख रुपये हो सकती है।
Maruti Suzuki Grand Vitara
इस महीने मारुति कंपनी अपनी Grand Vitara Midsized कार लॉन्च करने जा रही है।
Maruti Suzuki Grand Vitara car की कीमत 11-18 लाख रुपये हो सकती है।
यह एक midsized car होने वाली है इसलिए यह कार 27 किलोमिटर प्रति लिटर का माईलेज देती है।
Vivo V22s smartphone लॉन्च होने से पहले लीक हुआ प्राइस और specs
दाम देखें