UPSSSC Pet Mains की परीक्षा रद्द की गई 

UPSSSC (Uttar Pradesh Sub-ordinate Service Selection Commission)

30 दिसंबर 2021 को कुल 9212 हेल्‍थ वर्कर पदों का नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

केवल महिलायें ही इस पद के लिए अप्लाइ कर सकती थी।

Exam 6 फरवरी 2022 को होने वाला था, लेकिन कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या की वजह से परीक्षा को कैन्सल कर दिया गया है। 

कोरोना केस कम होने के बाद exam की नई डेट आपको बता दी जाएगी। 

जैसे ही UPSSSC की नई डेट आएगी तो मै आपको अपडेट कर दूंगा।