अगर आप एक सस्ती ई-बाइक की तलाश में है तो यह वेब स्टोरी खासकर आपके लिए है।
वैसे तो भारतीय मार्केट में काफी इलेक्ट्रिक बाइक लांच हो चुके है। लेकिन आज हम मोटोवोल्ट मोबिलिटी बाइक कंपनी के बारें में बात करने वाला हु।
अभी जल्दी ही मोटोवोल्ट मोबिलिटी कंपनी ने अपना एक नया URBN e-Bike लांच किया है।
आप इस URBN e-Bike को मात्र 49,000 रुपये से लेकर 54,000 हज़ार रुपये में खरीद सकते है।
इस ई-बाइक में BLDC Motor दिया गया है जो कि 35-40 NM का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है।
URBN e-Bike में 20 इंच के व्हील दिए गए है। इस बाइक की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर/hour है।
और इस ई-बाइक में रियर और फ्रंट दोनो व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है।
यह बाइक मात्रा 10 सेकंड में 25 km/h की टॉप स्पीड पकड़ लेती है।
प्राइस के हिसाब से इस ई-बाइक में अच्छे-अच्छे फीचर्स दिए गए है।
Hero कंपनी ने लॉन्च की अपने Xtreme सीरीज की नई बाइक, दीवाने हुए लोग
और पढ़ें