Indian Railway - रेल मंत्री के किया यह एलान, यात्रियों के लिए खुशखबरी
अगर आप भी ट्रेन में काफी सफर करते है, तो यह खबर खासकर आपके लिए ही है।
भारतीय रेल मंत्री (Ashiwini Vaishnaw) ने खजुराहों से दिल्ली पर Vande Bharat Train की घोषणा की थी।
एक कार्यक्रम में रेल मंत्री ने कहा है कि छतरपुर और खजुराहो में रेक पॉइंट स्वीकृत किए गए है।
अब भारतीय रेलवे Vande Bharat train के नए संस्करण को उतारने की तैयारी कर रही है।
इसके बाद Vande Bharat की तरह यह टिसरी रेल होगी।
Vande Bharat Train के नए इडिशन को 12 अगस्त को चेन्नई में इंटिगल कोच फैक्ट्री (ICF) से परीक्षण के लिए भेज जाएगा।
न्यूज रिपोर्ट के अनुसार इस Vande Bharat Train की स्पीड 160-200 km प्रति घंटे होगी। और इसकी टेस्टिंग 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी।
सरकार का प्लान है कि आने वाले समय में देश के 75 बड़े शहरों को Vande Bharat Train से जोड़ा जाएगा।
यात्रियों के लिए ढेर सारी सुविधाओं को जोड़ा जाएगा। और जल्दी ही इसका काम भी पूरा हो जाएगा।
Moto Tab G62 – ऐसा होगा मोटोरोला कंपनी का गेमिंग टैबलेट, जाने कीमत
और पढ़ें
जल्दी ही लॉन्च होगा Honda Activa 7G स्कूटर, देखें फीचर्स और दाम
और पढ़ें