Vodafone Idea ने लॉन्च किया कमाल का ऑफर यूजर को 75GB extra डाटा मिलेगा

Vi Recharge Plan - वोडाफ़ोन आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार रिचार्ज प्लान को जारी किया है। 

इस Vi Recharge plan में ग्राहकों को 75GB तक एक्स्ट्रा डाटा मिल सकता है। 

हम बात कर रहें वोडाफ़ोन आइडिया के 1449 रुपये और 2889 रुपये वाला रिचार्ज प्लान। 

इन Vi recharge plan में आपको पुराने बेनीफिट्स के साथ-साथ 75GB तक एक्स्ट्रा डाटा भी दिया जाएगा। 

Vodafone Idea के 1149 rupees वाले प्लान में 180 दिन की वलिडिटी, 1.5GB/दिन, 100 SMS प्रति दिन मिलेगा। 

और इतना ही नहीं इस प्लान के साथ पको Vi Hero Unlimited के साथ-साथ कंपनी 50GB एक्स्ट्रा डाटा दे रही है। 

वहीं 2889 रुपए वाले प्लान में 365 दिन की वेलिडीटी, 1.5GB/दिन, 100 SMS प्रति दिन मिलेगा। 

Vi Hero Unlimited के साथ-साथ कंपनी इस प्लान के साथ सभी ग्राहकों को 75GB एक्स्ट्रा data दे रही है। 

Vi Hero Unlimited में यूजर को प्रति दिन 12Am- 6AM फ्री डाटा मिलता है। डेटा रोलओवर फीचर्स मिलता है। 

Moto Tab G62 – ऐसा होगा मोटोरोला कंपनी का गेमिंग टैबलेट, जाने कीमत

डाउन पेमेंट पर खरीद सकते है Tata Punch Adventure, इस तरह से मिलेगी