Teacher Recruitment 2022 : टीचर के 11765 पदों की लिए आवेदन जारी

पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (WBBPE) के प्राथमिक शिक्षक पद के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी को चुका है। 

आईटी योग्य प्रशिक्षित उम्मीदवारों के लिए जॉब पाने का यह एक सुनहरा मौका मिल है।

WBBPE बोर्ड के कुछ 11765 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है।

आप इस पद के लिए 21 अक्टूबर 2022 से 14 नवंबर 2022 तक अप्लाइ कर सकते है।

आप WBBPE की अफिशल वेबसाईट wbbpe.org या फिर wbbprimaryeducation.org वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। 

इस पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को 28,900 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी। 

इस पद के लिए अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवार NCTE द्वारा निर्धारित न्यूनतम शेक्षणिक योग्यता से पास होना चाहिए। 

उम्मीदवार WBTET इग्ज़ैम पास किया होना चाहिए। 

 आप WBBPE की अफिशल वेबसाईट पर जाकर जरूरी डाक्यमेन्ट सबमिट करके इस पद के लिए आवेदन कर सकते है। 

Prabhas Birthday : जानिए प्रभास कितने पढ़ें-लिखे है, बाहुबली

जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है Hyundai की इन कारों पर, देखे फीचर्स – दाम