Whatsapp ने लाया यह बड़ा अपडेट, Whatsapp chatbot features

WhatsApp अपने प्लेटफार्म को बेस्ट बनाने के लिए ऐप में नए-नए फीचर जोड़ते हैं। यूजर्स के लिए कई बार नए फीचर्स पर नजर रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं।

WhatsApp यूजर्स न चाहते हुए भी नए फीचर्स से अनजान रहते हैं। लेकिन WhatsApp जल्द ही लोगों का यह टेंशन खत्म करने वाला हैं।

WhatsApp के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार,ऑफिशियल WhatsApp Chatbot फिलहाल डेवलपमेंट की शुरुआती स्टेज में हैं।

Chatbot के सहायता से WhatsApp यूजर्स 'नए फीचर्स' 'टिप्स एंड ट्रिक' और ' प्राइवेसी और सेफ्टी ' के बारे में सबसे पहले जान पाएंगे।

WhatsApp अपने प्लेटफार्म पर केवल बिजनेस अकाउंट को वेरिफाई करता हैं लेकिन उनके विपरीत, आप इस Chatbot का जवाब नहीं दे पाएंगे।

यह केवल read only अकाउंट होगा, इसलिए इसमें हमेशा वन-वे कम्युनिकेशन होगा। 

दरअसल Chatbot का उद्देश्य यूजर्स को WhatsApp के लेटेस्ट फीचर्स और अन्य डिटेल के बारे में सूचित करना हैं न कि फीडबैक और कंप्लेट्स लेना हैं।

एक साथ कई यूजर्स को प्रसारित किया जाएगा, जबकि रिप्लाई का सपोर्ट नहीं किया जायेगा।

यदि आप WhatsApp Chatbot से मैसेज नहीं चाहते हैं, तो आप अकाउंट को ब्लॉक कर सकते हैं। यह फीचर अभी भी Beta में हैं, इसलिए यह फीचर कुछ ही गिने-चुने यूजर्स जो देखने को मिल सकते हैं।

नया WhatsApp Chatbot अपने कॉमपीटीटर मैसेजिंग ऐप, Telegram और Signal के समान हैं।

सिर्फ 9,299 रुपये में Tecno Spark 9T Smartphone मिल रहा है देखे फीचर्स

Bank Of Baroda ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बढ़ गए FD interest rate