अगर आप एक iPhone user है तो इस story को पूरा पढ़ें। क्योंकि जल्दी ही इन iPhone में whatsapp नहीं चलेगा।

Whatsapp एक बहुत ही पॉपुलर messaging ऐप्लकैशन है। जल्दी ही यह इन iPhone में नहीं चलेगा। 

अगर आपके पास भी Apple कंपनी का यह iPhone है तो आपके iPhone में 24 october से व्हाट्सप्प नहीं चलेगा। 

Whatsapp comapany ने WABetaInfo website पर जानकारी देकर इस बात की पुष्टि की है। 

WABetaInfo के रिपोर्ट के अनुसार जो iPhone iOS 10 एर iOS 11 पर काम करते है। उन iPhone में 24 october से व्हाट्सप्प नहीं चलेगा। 

अगर आपका भी iPhone iOS 10 या iOS 11 पर काम करता है तो जल्द से जल्द अपडेट कर लें। 

वैसे को ज्यादातर आईफोन लैटस्ट सॉफ्टवेयर पर काम करते है।

लेकिन Apple के iPhone 5 और iPhone 5c स्मार्टफोन में 24 अक्टूबर के बाद व्हाट्सप्प नहीं चलेगा। 

अगर आपके iPhone में iOS 10 या iOS 11 पर काम कर रहा है तो phone के settion> About> Software section में जाकर अपने iPhone को अपडेट कर लें। 

मात्र 3 लाख रुपये में खरीदें Maruti S Presso कार, पढ़ें पूरा ऑफर