Pension Shceme : महिलाओं के खाते मे मिलेंगे प्रति महीने 2250 रुपये - जाने पूरी जानकारी स्कीम के बारें में।
मोदी सरकार की तरफ से इस समय कई नई-नई योजनाएँ चलाई जा रही है। उन योजनाओ का लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है।
हाल में ही केंद्र सरकार एक ऐसी योजना लाई है जिसके तहत हर महिला को प्रति महीने राशि सहयोग दी जाएगी। यह राशि सहयोग हर राज्य की अलग-अलग होगी।
- जी हाँ मै विधवा पेंशन की बारें में बात कर रहा हूँ। आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सरकार की तरफ से हर महीने कुछ राशि सहयोग में दी जाएगी।
इस योजना की लाभ वही महिलायें ले सकती है जो गरीबी रेखा के नीचे आती है और वे किसी अन्य दूसरे योजना कि लाभ न ले रही हो। तथा उनकी उम्र 18 वर्ष-60 वर्ष के बीच में होना चाहिए।
हरियाणा सरकार 2250 रुपये प्रति माह विधवा पेंशन दे रही है। यह धन राशि वही महिलायें ले सकती है जिनकी सालाना इंकम 2 लाख रुपये से कम है।
उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन के तहत महिलाओं को प्रति माह 300 रुपए का सहयोग दिया जा रहा है। यह पैसा डायरेक्ट महिलाओं के कहते मे ट्रांसफेर होता है।
दूसरे राज्य में भी विधवा पेंशन दिया जा रहा है। राजस्थान - 750 रुपये, दिल्ली मे - 2500 रुपये, गुजरात मे - 1250 रुपये, महाराष्ट्र मे 900 रुपये, इत्यादि।
जरूरी डॉक्युमेंट्स - आधार कार्ड, पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज दो फोटो