Hero कंपनी ने लॉन्च की अपने Xtreme सीरीज की नई बाइक, दीवाने हुए लोग

इस Festive season में Hero MotoCorp कंपनी ने अपनी Xstreme सेरिज की और एक नई बाइक लॉन्च की है। 

Hero कंपनी की नई बाइक का नेम "Xtreme 160R Stealth 2.0" है। 

आप ब्लूटूथ की मदद से इस Xtreme 160R Stealth 2.0 bike की सारी इनफार्मेशन अपने मोबाइल में देख सकते है। 

Xtreme 160R Stealth 2.0 bike में Speed Alert सेन्सर भी दिया गया है। अगर आप ज्यादा स्पीड से बाइक चलते है तो आपको अलर्ट मिल जाएगा। 

और इस बाइक में Topper Alert फीचर्स भी दिया है। बाइक का एक्सीडेंट या बाइक गिरने पर आपको आपके मोबाइल पर एक मैसेज चला जाएगा। 

Xtreme 160R Stealth 2.0 बाइक में 163cc का BS-VI एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। 

Hero कंपनी की यह बाइक 6500 RPM पर 15.2PS की पावर और 14NM का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। 

Xtreme 160R Stealth 2.0 बाइक की कीमत 1,29,738 रुपये गई है। 

और इस बाइक की बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है। जल्दी ही बाइक डेलीवरी भी शुरू हो जाएगी।

लॉन्च हुई Tata Tiago EV कार, सिंगल चार्ज पर 315km चलेगी, देखें दाम