Yash New Film : KGF 2 के बाद यश इस फिल्म को रिलीज करने जा रहे है

Movie KGF की ब्लॉकबस्टर सफलता हासिल करने के बाद फिर से Yash Chopra ने पैन इंडिया पर एक star बन चुके हैं।

इसलिए लोग कह रहे हैं,की अभिनेता यश गौड़ा के सितारे बुलंदियों पर हैं। जैसे 'केजीएफ 2' ने रिलीज होते ही धमाका कर दिया था दर्शको के बीच 

यदि बात की जाए इस फिल्म की कमाई की तो। 'केजीएफ 2' भारत की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर से ताबड़तोड़ कमाई की थी। 

वही अब यश चोपड़ा ने अपने फैंस के लिए एक और  धमाकेदार खुशखबरी को लेकर सामने आने वाले हैं जल्द ही क्योंकि यश गौड़ा ने एक मूवी पर साइन किया है।

वही यदि मीडिया रिपोर्ट्स की बात करे तो यश गौड़ा ने उन्होंने साउथ के जाने-माने निर्देशक के साथ एक मेगा बजट फिल्म साइन किया है। 

अभी बस यही जानकारी मिल पाई हैं, की यह मूवी बड़े स्तर पर कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। पर अभी जानते है, फिल्म से जुड़ी डीटेल्स।

यदि इस मूवी के स्टोरी की बात की जाए तो यह मूवी एक हिस्टोरिकल ड्रामा  पर आधारित होने वाली हैं।  जो की लोग काफी पसंद करेंगे।

और मीडिया वाले ने यह भी बताया कि अभिनेता यश गौड़ा जल्दी ही अपनी इस नई मूवी का अनाउंसमेंट भी करने वाले हैं। 

यदि बात की जाए इस फिल्म का निर्देशक कौन है, तो शंकर षणमुगम द्वारा निर्देशित किया  गया है, यह साउथ का मूवी और कहा जा रहा हैं, 

और बताया जा रहा की यह मूवी एक ऐतिहासिक ड्रामा भी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की कहानी एपिक नोवल वेलपेरी पर आधारित होगी ।

200MP कैमरा के साथ Motorola Edge 30 Ultra smartphone लॉन्च हुआ