Whatsapp me delete chat kaise Dekhe? | Timeline App क्या है?

 Whatsapp me delete chat kaise Dekhe?, how to check deleted messages in WhatsApp in hindi? Whatsapp के delete मैसेज को कैसे देखें? 

आप सभी लोग तो व्हाट्सप्प का यूज जरूर करते होंगे। व्हाट्सप्प लगभग सभी व्यक्ति के स्मार्टफोन में इंस्टॉल मिल जाता है। व्हाट्सप्प पर हमेशा नये-नये फीचर लॉन्च होते रहते है।

Whatsapp me delete chat kaise Dekhe? | Timeline App क्या है?

कभी-कभी हम मैसेज भेजते है तो गलती से उस व्यक्ति को चला जाता है जिसे हम उस मैसेज को नहीं भेजना चाहते है। पहले ऐसा कोंई फीचर नहीं था कि भेजे गए मैसेज को डिलीट किया जा सके।

लेकिन बाद में व्हाट्सप्प ने ऐप में एक ऐसा फीचर जोड़ा जिसकी मदद से आप भेजे गए मैसेज को 7 मिनट के अंदर अपने मोबाइल से भेजे गए मैसेज को भी डिलीट कर सकते है। उस फीचर का नाम “Delete For Everyone” है।

Whatsapp में Delete For Everyone क्या है?

व्हाट्सप्प ने इस फीचर को कुछ साल पहले जोड़ा है। इस फीचर की मदद से हम अपने ही मोबाइल से भेजे गए मैसेज को सामने वाले यूजर के फोन से भी डिलीट कर सकते है। हालांकि यह फीचर मैसेज भेजने के बाद 7 मिनट तक ही काम करता है।

जैसे कि अपने गलती से एक फोटो अपने किसी भी व्हाट्सप्प मेम्बर को भेज देते है। और आप यह नहीं चाहते है कि वह व्यक्ति आपके मैसेज को देखे। तो इसके लिए आप Delete For Everyone फीचर का इस्टेमाल कर सकते है।

मैसेज को डिलीट करने के आप जिस भी मैसेज को डिलीट करना चाहते है उसपर लॉंग प्रेस (लंबे समय तक दबाएँ)  और डिलीट ऑप्शन पर क्लिक किजिए। अब आपको तीन ऑप्शन दिखेगा – Delete For Me, Cancel और Delete For Everyone। 

Whatsapp में Delete For Everyone क्या है

 

आप delete for everyone ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद वह मैसेज आपके मोबाइल और सामने वाले कान्टैक्ट मेम्बर के व्हाट्सप्प से डिलीट हो जाएगा।

अगर आप` option पर click करते है तो वह मैसेज केवल आपके मोबाइल से ही डिलीट होगा।

इसे भी पढे :- Jio caller tune कैसे remove करें?

Whatsapp Delete Message को कैसे देखें?

अब आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि क्या हम whatsapp delete message को कैसे देखें?, whatsapp delete chat को कैसे देखें? या फिर हम whatsapp delete मैसेज को कैसे पढ़ें? ये सवाल तो आपके दिमाक में जरूर आये होंगे।
अगर आप इन सभी सवालों का उत्तर जानना चाहते है तो मै आपको बता दूँ कि जी हाँ आप बिलकुल व्हाट्सप्प पर डिलीट चैट या मैसेज को देख सकते है।
इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को बड़े ही ध्यान से फॉलो करना होगा। उसके बाद ही आप डिलीट मैसेज को देख सकते है।
Step 1. सबसे आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन किजिए और सर्च बार में Timeline लिख कर सर्च किजिए। और पहले नंबर वाली ऐप को इंस्टॉल कर लीजिये।
Whatsapp Delete Message को कैसे देखें
Timeline App
यह ऐप iOS device के लिए भी उपलब्ध है। इसे आप अपने iPhone में app store से download कर सकते है।
Step 2. अब आपसे कुछ पर्मिसन मांगेगा। आप सभी पर्मिसन को पढ़कर अलाउ कर दीजिए। ]
Whatsapp Delete Message को कैसे देखें - 2
Step 3. अब यह आपको आपके मोबाइल के सेटिंग ऐप पर रेडाइरेक्ट कर देगा। यह आपको timeline के सामने वाले ऑप्शन को enable कर दीजिए।
Whatsapp Delete Message को कैसे देखें - 3
Step 4. इसके बाद आप deleted मैसेज और चैट को पढ़ सकते है?

निष्कर्ष

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि आप Whatsapp me delete chat kaise Dekhe? या whatapp delete message को कैसे पढे? व्हाट्सप्प डिलीट मैसेज को पढ़ने का एक और भी तरीका है।
आप अपने व्हाट्सप्प का बैकअप लेकर भी डिलीट चैट को पढ़ सकते है। लेकिन इसके लिए आपका व्हाट्सप्प backup होना जरूरी है। इसलिए आप हमेशा व्हाट्सप्प का बैकअप लेते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *