Youtube par views kaise badaye in 2021

 क्या आपके पास भी एक youtube channel है? और आप वीडियो बना-बना कर थक गए है पर views कुछ भी नहीं आ रहे है। अगर आपका भी youtube par views kaise badaye से लेकर प्रॉब्लम है तो टेंशन मत लीजिये।

आज का आर्टिकल आपके लिए काफी खास होने वाला है इस आर्टिकल में youtube video views kaise badaye से जुड़ें सारे प्रोब्लेम्स solve हो जाएंगे। 

देखिए अगर आप अपने यूट्यूब विडिओ पर views बढ़ाना चाहते है तो सबसे पहले आप अपने विडिओ के quality पर ध्यान दीजिये, और हमेशा कीवर्ड रिसर्च करके ही विडिओ बनायें और विडिओ बनाने से पहले विडिओ के टॉपिक के बारें मे अच्छे से रिसर्च कर लें। 

Youtube par views kaise badaye in 2021
Youtube par views kaise badaye

आप जितना हो सके उतना बेहतर विडिओ बनाने कि कोशिश किजिए , क्योंकि उससे रिलेटेड काफी सारी विडिओ यूट्यूब पर विडिओ available है। 

अगर आपकी विडिओ अच्छी नहीं रहेगी तो यूट्यूब आपके यूट्यूब विडिओ को लोगों recommend ही नहीं करेगा। 

अगर आप इन चीजों को विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा इसमे मै पूरा विस्तार से बताया हूँ कि आप अपने youtube channel ko kaise famous bna sakte hai? तो चलिए बिना टाइम बर्बाद किए इस आर्टिकल को शुरू करते है। 

YouTube SEO क्या है

अगर आपके पास यूट्यूब चैनल है तो आपको इसके बारें मे नालेज होना बहुत ही जरूरी है। YouTube SEO क्या है? इसे समझने से पहले आपको पता होना चाहिए कि SEO क्या है? SEO का फूल  Search Engine Optimization होता है। 

अगर हम अपने विडिओ को यूट्यूब पर रैंक करना चाहते है तो हमे youtube के guidelines को फॉलो करना पड़ता है। अगर हम उनकी guide line को ध्यान मे रखते हुए अपने विडिओ को optimize करते है तो उसे youtube Seo कहते है। 

Optimize का हिन्दी मतलब होता है कि किसी चीज को बेहतर बनाकर काम मे लाना। 

अगर आप अपने विडिओ का अच्छे से  Seo किए रहेंगे तो इससे यूट्यूब को पता चलता है कि आपकी विडिओ एक यूजर फ़्रेंडली है। इसके बाद यूट्यूब आपके विडिओ को यूजर्स को टॉप position पर recommend करता है और आपके youtube video पर views बढ़ता है और इससे आपका यूट्यूब चैनल फेमस होगा। 

Youtube video का SEO कैसे करें?

यूट्यूब video का SEO करने के लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करना पड़ेगा। अगर आप नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करते है तो एप अपने विडिओ का SEO बड़े ही आसानी से कर सकते है। 
Title Tag :- यूट्यूब विडिओ के SEO मे टाइटल का अहम रोल निभाता है। अपने विडिओ के टाइटल को हमेषा 50-60 character में रखे है, इससे ज्यादा या कम मे न रखें। 
Meta Tag :- इसमे आप अपने विडिओ के बारें मे 15-20 words मे बतायें। 
Meta Description :- यह मेटा tags से थोड़ा different होता है मेटा discription में आप अपने विडिओ के बारें मे 150 से 200 words में लिखें। इसमे आप briefly मे बताएं अपने विडिओ के बारें में। अक्सर users विडिओ देखते समय विडिओ के description को जरूर ओपेन करता है। 
Choose Category :- एप किसी एक ही category पर विडिओ बनायें जैसे कि travel, food, technology, etc. अधिकतर लोग यही गलती है कभी education  पर बनाते है तो तभी technology पर विडिओ बनाते है।
अगर आप एक नीचे पर काम करेंगे तो इससे आपको काफी फायदा होगा। आप एक targeted niche कि audience को गैन कर सकते है। 
Thumbnail :- thumbnail youtube SEO का एक अहम भाग होता है। आप अपने यूट्यूब विडिओ पर अच्छे-से thumbnail का use जरूर करें। आपके यूट्यूब thumbnail कि साइज़ upto 2 Mb होना चाहिए। 
और हमेशा अपने thumbnail को ज्यादा-से-ज्यादा attractive बनाने कि कोशिश करें। अगर आपका thumbnail attractive होगा तो users का ध्यान आपके यूट्यूब विडिओ पर केंद्रित होगा। 
चलिए इसे एक example लेकर समझते है जैसे कि मैंने यूट्यूब पर सर्च किया कि YouTube SEO क्या है? तो मुझे पहले नंबर जो विडिओ दिखाई दिया उसमे proper SEO किया गया है जैसा कि आप नीचे दिए गए इमेज मे देख सकते है। 
YouTube-SEO-क्या-है

YouTube-SEO-क्या-है

इन सभी चीजों को apply करने के बाद चलिए अब जानते है कि किन तरीकों से हम youtube video par views bada sakte hai?

Youtube Par View Kaise Badhaye?

इसके बारें मे जानने से पहले आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है कि youtube SEO kya hai? अगर आप यूट्यूब SEO करने के बाद इसे apply करेंगे तो आपको 100% रिजल्ट देखने को मिलेगा। 

Video को सोशल मीडिया पर शेयर करें

सोशल मीडिया एक बहुत ही पपुलर प्लेटफॉर्म है, व्हाट्सप्प, फसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, ट्विटर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। 
इसे समझने से पहले मै आपको एक चीज के बारें मे बताता हूँ, कि एक रिसर्च मे पाया गया है कि 100 लोगों मे से हर 55 लोग शुबह उठकर सबसे पहले व्हाट्सप्प, फसबुक, इंस्टाग्राम, इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ओपन करते है। 
व्हाट्सप्प, फसबुक, इंस्टाग्राम पर डेली लाखों लोग ऐक्टिव रहते है। अगर आप यह विडिओ को शेयर केरेंगे तो आपको एक अच्छा खासा views देखने को मिलेगा। 
पर इसके लिए भी आपको यह ध्यान मे रखते हुए विडिओ को शेयर करना है जहां पर लोग क्लिक करके उस विडिओ को देखें। 
इसके लिए आपका चैनल जिस भी category का उससे रिलेटेड आप group को जॉइन कर लें। जैसे कि technology से रिलेटेड चैनल है तो tech group को जॉइन कर लें। अगर हेल्थ से रिलेटेड चैनल है तो हेल्थ ग्रुप को जॉइन कर लें। 
इससे लोगों का विडिओ पर क्लिक करके देखने का हाई चांस रहता है। 

अच्छे title का चुनाव करें 

टाइटल यूट्यूब विडिओ का दिल (heart) कि तरह होता है जिस प्रकार हार्ट के बिना मनुष्य कुछ भी नहीं है ठीक उसी प्रकार टाइटल के बिना यूट्यूब विडिओ शून्य के बराबर है।
यूट्यूब विडिओ पर आप हमेशा एक अच्छे टाइटल का चुनाव करें। और हमेशा टाइटल कि length को 50-60 character का रखें। 

ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडिओ बनायें 

बहुत से लोग किसी भी टॉपिक पर विडिओ बना देते है। इसलिए उन्हे विडिओ पर कुछ भी views नहीं आता है।
आप हमेशा एक ऐसे टॉपिक पर विडिओ बनायें जो लोग यूट्यूब पर सर्च करते हों। जैसे कि किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडिओ बनाना। 
जैसे कि इस समय कोरोना काफी तेज फैल रहा है, अगर आपका एक एक हेल्थ से रिलेटेड चैनल है तो आप उस चैनल पर कोरोना से कैसे बचे? इस तरह के टॉपिक पर विडिओ बना सकते है। 
इस समय daily कुछ-न-कुछ टेक्निकल चीजें लॉन्च हो रही है। अगर आपका एक technology से रिलेटेड चैनल है तो आप लॉन्च होने वाले या जल्दी लॉन्च हुए गैजेट्स के रिव्यू पर विडिओ बना सकते है। 
अगर आप इन जैसे ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडिओ बनाते है तो आपके चैनल पर भर-भर कर views आएंगे। 

कीवर्ड का use सही जगह करें।

अगर अपने अच्छे से कीवर्ड रिसर्च किया लेकिन उस कीवर्ड को सही जगह use नहीं किए तो उआसे कोई फायदा नहीं होगा। अगर वहीं आप उस कीवर्ड का use सहीं जगह करते है तो इससे आपके विडिओ पर views जरूर आएंगे। 
चलिए मै सही तरीका बताता हूँ कीवर्ड use करने का। देखिए आप जिस भी कीवर्ड पर विडिओ बना रहे है उस कीवर्ड को अपने title, meta tag, meta description और thumbnail में use करें। 
इससे youtube के algorithm को पता चलता है कि अपने किस टॉपिक पर अपना विडिओ बनायें है। जब भी कोई user उस कीवर्ड को सर्च करेगा तो यूट्यूब आपके विडिओ को जरूर recommend करेगा। 

अपने यूट्यूब के लिए एक blog or website बनायें 

अब आप सोच रहें होंगे कि ये क्या है? Website से यूट्यूब पर views कैसे आएगा। जी हाँ अपने सही सुन अगर आपके पास एक यूट्यूब चैनल है तो उस यूट्यूब चैनल के नाम से एक ब्लॉग या वेबसाईट जरूर बनायें। 
चलिए मैंने आपको डीटेल मे बताता हूँ कि ब्लॉग से चैनल पर ट्राफिक कैसे आएगा? जैसे कि आपका चैनल टेक से रिलेटेड है और अपने ने एक विडिओ बनाया कि youtube video ka seo kaise karein?

तो आप इसी टॉपिक पर अपने blog पर भी आर्टिकल लिखिए। आप जो विडिओ मे बनायें है वही सुन कर आप अरिकल भी लिख दें। और आप अपने विडिओ का लिंक उस ब्लॉग मे दे दें। 
इससे आपका आर्टिकल गूगल पर रैंक करेगा, और जब users आकर आपके ब्लॉग पर उस अरिकल को पढ़ेंगे। जब उन्हे वह विडिओ दिखेगा तो वो उस विडिओ पर जरूर क्लिक करेंगे। इससे आपके यूट्यूब विडिओ पर views जरूर बढ़ेगा। 
अब सोच रहे होंगे कि लोग आर्टिकल को पढ़ने के लिए आए है तो विडिओ पर क्यों क्लिक करेंगे। आर्टिकल पढ़ने से बढ़िया लोग विडिओ देखना पसंद करते है। क्योंकि विडिओ कि मदद से लोगों को आसानी से समझ मे आ जाता है। 
इससे आपको दो-दो फायदे होंगे पहला तो आपके यूट्यूब विडिओ पर views बढ़ेंगे और दूसरा कि आप अपने ब्लॉग को monetize करवाकर पैसे भी कमा सकते है। 

Attractive Thumbnail बनायें 

जैसा कि मैंने ऊपर बता चुका हूँ thumbnail क्या होता है? आप विडिओ के लिए एक attractive thumbnail बनायें। 
Thumbnail बनाने के लिए काफी सारें tools और एप available है आप उनका use कर सकते है, जैसे कि canva, picsart, pixel lab, इत्यादि एक पोपुलर ऐप है जिनकी मदद से आप एक बढ़िया thumbnail बना सकते है।

विडिओ कि length को अच्छा रखें

यह काफी मैन फैक्टर है काफी लोग इस पर ध्यान ही नहीं देते है। आपकी विडिओ कि length नाहीं छोटी होनी चाहिए और नाहीं बहुत ही बड़ी होनी चाहिए। 
एक average विडिओ कि length 4-8 मिनट तक होती है। अगर आप अपने चैनल पर आधे-आधे, एक-एक घंटे कि विडिओ बनाते है तो आपके चैनल पर views ही नहीं आएंगे। क्योंकि लोग ज्यादा बड़ी विडिओ देखना पसंद नहीं करते है। 
अगर वहीं विडिओ कि length थोड़ा रहती है तो लोग उसे बड़े ही interest के साथ देखते है। आपने कभी नोटिस किया होगा कि जब आप किसी चीज का सोल्यूशंस यूट्यूब पर सर्च करते है तो आप केवल 4-10 मिनट वाली ही विडिओ को देखते होंगे। 
यह चीज सभी लोगों मे पाई जाती है। जो कम समय से ज्यादा नालेज इकट्ठा करना चाहते है। इसलिए आप जितना हो सके उतना अपने विडिओ के length को average मे रखें। अगर विडिओ को length ज्यादा हो गई तो लोग जल्दी देखना पसंद नहीं करते है। 

Youtube Channel Ko Top Par Kaise Laye


चलिए अब जानते है कि अगर आप अपने चैनल को टॉप पर लाना चाहते हैं तो कैसे लाएँ? यूट्यूब चैनल को टॉप पर लाना बहुत ही आसान है पर आपको कुछ चीजों को फॉलो करना होगा।

अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करें


कीवर्ड रिसर्च करना बहुत ही आसान है। अगर आपने एक नया यूट्यूब channel start किए है तो आपको कीवर्ड रिसर्च करना बहुत ही जरूरी है।

इंटरनेट पर कई ऐसे सारें टूल्स है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से कीवर्ड रिसर्च कर सकते है। कुछ पैड टूल्स है तो कुछ बिल्कुल ही फ्री टूल्स है।

Best free keyword research tools

  • Ubersuggest
  • Google keyword planner
  • Google trends

Best paid keyword research tools

  • Ahref
  • Semrush
  • Keyword.io

Searchable टॉपिक पर विडिओ बनायें

विडिओ बनाने से पहले से एक बार यह जरूर check कर लें, कि उस टॉपिक को लोग यूट्यूब पर सर्च करते है या नहीं। अगर अपने किसी ऐसे टॉपिक पर मेहनत करके विडिओ बना दिए जिसे कोई सर्च करता ही नहीं तो आपके विडिओ पर विडिओ पर views ही नहीं आयेंगे।

इसलिए आप हमेशा ऐसे टॉपिक पर विडिओ बनायें जिस टॉपिक को लोग सर्च करते हो। इससे आपको दो फायदा होता है। पहला यह है कि आपके विडिओ पर खूब views आएगा और दूसरा यह कि आपका यूट्यूब चैनल भी ग्रोथ होगा और सर्च रिजल्ट मे भी आएगा।

टाइटल, मेटा टैग और Thumbnail सही से लिखिए

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया हूँ कि टाइटल, मेटा टैग और Thumbnail यूट्यूब विडिओ के लिए कितना इम्पॉर्टन्ट है?

आप अपने टाइटल और मेटा टैग मे अपने कीवर्ड को जरूर लिखें। और आप हमेशा एक attractive thumbnail बनायें, और thumbnail मे अपने कीवर्ड का use जरूर करें। इससे जब कोई users उस टॉपिक को सर्च करेगा तो उसे आपकी विडिओ यूट्यूब suggest करेगा।

और इससे आपका यूट्यूब टॉप पर रैंक होने लगता है।

बढ़िया से Discription लिखें

Youtube पर description का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल होता है। आप अपने यूट्यूब चैनल के विडिओ के description मे विडिओ के बारें मे जरूर लिखे।

अक्सर लोग विडिओ देखते समय description पढ़ना बहुत ही पसंद करते है। आप discription मे विडिओ के बारें मे शॉर्ट मे जरूर लिखें। इससे users को discription पढ़ने के बाद पता चल जाता है कि विडिओ मे कौन-कौन से टॉपिक कवर किए है।

Youtube Channel Ko Famous Kaise Kare?


Youtube Channel Ko Famous करने के बहुत सारें तरीके है लेकिन मैं आज आपको इस आर्टिकल मे 3 best तरीकों के बारें मे बटाऊँगा जिसकी मदद से आप अपने youtube channel ko famous kar sakte hai।

तो चलिए उन तरीकों के बारें मे जानते है।।।

Problem को हल करे


आप अपने विडिओ कि मदद से लोगों को अपने-अपने प्रॉब्लेम को comment करने को कहें। और उन्ही जो भी problem हो उसे आप manually solve कीजीये।

अगर आप लोगों कि प्रॉब्लेम को सॉल्व करेंगे तो लोफ़ आपके चैनल पर दोबारा आएंगे और आपकी विडिओ देखना पसंद करने लगेंगे। और लोगों से अपना feedback मांगे।

Quality Content डाले


जब भी आप अपना नया विडिओ को बनायें तो उससे पहले आप उस टॉपिक पर सभी जानकारी को अच्छे से ले लें। और विडिओ कि quality पर ध्यान जरूर दें।

हमेशा हाई quality कि विडिओ बनायें। क्योंकि लोगों को हाई quality विडिओ देखना पसंद करते है।


Continuous content Upload करे

Continuous content upload करने से मेरा यह मतलब नहीं है कि आप डेली ही विडिओ को अपलोड करें। अगर आप डेली एक विडिओ अपलोड करना चाहते है तो डेली कीजीये। अगर आप वीक मे तीन विडिओ अपलोड करना चाहते है तो हर वीक मे 3 विडिओ अपलोड कीजीये।

और इसी के साथ अपने विडिओ क्वालिटी पर भी ध्यान देते रहें। 

आज अपने क्या सीखा?


इस आर्टिकल मे मै आपके साथ शेयर किया हूँ कि आप कैसे अपने यूट्यूब चैनल पर views ला सकते है? और आप अपने विडिओ को यूट्यूब के टॉप पज़िशन पर कैसे लाएँ?
दोस्तों आप हमेशा कोशिश करें कि विडिओ क्वालिटी बड़िया हों और आपकी विडिओ informative हो। 
तो मै आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको इस टॉपिक “Youtube par views kaise badaye in 2021” से रिलेटेड कोई भी confusion है तो आप हमसे कमेन्ट करके पूछ सकते है। 
thank you…
keep sharing and caring… 

One thought on “Youtube par views kaise badaye in 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *