काफी लोगों को यह प्रॉब्लेम रहती है कि एक mobile में दो whatsapp कैसे चलाते है? आजकल सभी स्मार्टफोन dual sim port के साथ आते है। और काफी लोग चाहते है कि वे एक ही mobile में दो व्हाट्सप्प को चलाना।
वैसे तो व्हाट्सप्प ने ऐसा कोई आफिशल फीचर्स नहीं दिया है कि जिसकी मदद से हम एक फोन में दो व्हाट्सप्प को चला सके।
वैसे तो आपको इंटरनेट पर काफी सारे आर्टिकल मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप एक फोन में दो व्हाट्सप्प को चलाना सिख सकते है। लेकिन मैंने काफी आर्टिकल को देखा तो उसमे लोग मोड ऐप को यूज करने को बोल रहे है।
आपको बता दें कि मोड ऐप का इस्तेमाल करना बिल्कुल भी सेफ नहीं है। मोड एपिके का इस्तेमाल करने से आपका डाटा लीक और हैक हो सकते है। जैसे कि GB Whatsapp , FM whatsapp इत्यादि ये एक मोड ऐप फाइल है।
ऑफिसियल व्हाट्सप्प के कोडिंग में मोडीफ़ाई करके मोड ऐप को बनाई जाती है। जिनका इस्तेमाल करना गैर-कानूनी है और इसी के साथ सुरक्षित बिल्कुल भी नहीं है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए मै आपके लिए 3 ऐसे तरीके लाया हूँ जिसकी मदद से आप एक मोबाइल में दो Whatsapp को चला सकते है।
एक mobile में दो whatsapp कैसे चलाते है? |
Topic Cover
How to use two Whatsapp Account In A Same Mobile in hindi
वैसे तो एक मोबाइल में दो whatsapp को चलाने के कई सारे तरीके है। जिनमे से कुछ तरीके सुरक्षित है, लेकिन उनमे से कुछ तरीके बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है।
लेकिन आप चिंता मत कीजिए। मैं आपको कोई गलत या असुरक्षित तरीका नहीं बताऊँगा। आज मैं आपको 100% सुरक्षित तरीका बताऊँगा जिसे आप निश्चित होकर इस्तेमाल कर सकते है।
मैं आपको तीन ऐसे तरीके बताऊँगा, आप इन तीनों तरीकों में से किसी एक भी तरीका को फॉलो करके अपने इस “ek phone me 2 whatsapp kaise chalaye” प्रॉब्लेम को solve कर सकते है।
आप अपने फोन में दो व्हाट्सप्प की मदद से अपना पर्सनल और बिजनेस अकाउंट बना सकते है। या तो अगर आपके पास 2 सिम कार्ड है तो दो व्हाट्सप्प अकाउंट भी बना सकते है।
Ek Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalate Hai?
नीचे बताए गए सभी मेथड सुरक्षित और जेन्युइन है। नीचे बताए गए मेथड्स की मदद से आप अपने किसी भी smartphone me 2 whatsapp को चला सकते है।
Method 1 – Clone App Or Dual App
इन समय जीतने भी नए स्मार्टफोन आ रहे है उसमे Clone app के features को दिया जा रहा है। कुछ स्मार्टफोन में इस फीचर का नेम Clone app होता है। तो वहीं कुछ स्मार्टफोन में Dual App के नाम से यह फीचर्स आता है।
Step 1: मोबाइल की सेटिंग एप को ओपन कीजिए
आपके पास जो भी स्मार्टफोन है। जिसमे आप दो व्हाट्सप्प को चलाना चाहते है। उस मोबाइल के सेटिंग ऐप को ओपन कीजिए।
Step 2: Search Clone App/Dual App
इसके बाद आप App management ऑप्शन को ओपन कीजिए। वहाँ पर आपको Clone App/Dual App का फीचर मिल जाएगा। या तो आप सेटिंग मे सर्च बार में Clone app/Dual App को सर्च कीजिए आपको क्लोन ऐप का ऑप्शन मिल जाएगा।
Step 3: App Cloner/ Dual App ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 2 के बाद आपको App Cloner/Dual App का फीचर मिल जाएगा। आप दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
Step 4: Whatsapp app को clone कीजिए
इसके बाद आप दिए गए व्हाट्सप्प ऑप्शन को ओपन कीजिए। और फिर Create App Clone के ऑप्शन को इनैबल कर दीजिए। और नीचे दिए गए Rename App Clone पर क्लिक करके आप दूसरे व्हाट्सप्प के नाम को भी सेट कर सकते है।
Whatsapp clone होने बाद आप दूसरे व्हाट्सप्प में भी अपना अकाउंट अकाउंट बना लीजिए।
Method 2 – Whatsapp Bussiness
आप अपने मोबाइल में व्हाट्सप्प बिजनेस एप और नॉर्मल व्हाट्सप्प ऐप को इंस्टॉल कर सकते है। ये दोनों ही ऐप्लकैशन व्हाट्सप्प कंपनी के द्वारा बनाई गई है। और अब इन दोनों ऐप को owned मार्क ज़ुकरबर्ग [CEO Of Facebook (Meta)] करते है।
Step 1. Whatsapp Bussiness App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।
Step 2. Create पर क्लिक करके अपना नंबर इंटर कीजिए।
Step 3. इसके बाद ओटीपी को वेरीफाई कीजिए।
Step 4. अब अपना नाम और प्रोफाइल पिक्चर सेट कीजिए।
Step 5. इसके बाद आप सबमिट पर क्लिक करके अपना नया अकाउंट बना लीजिए।
अगर आपके पास कोई पुराना अकाउंट था तो उस अकाउंट का बककुप लेकर दोबारा से अपने अकाउंट को restore कर सकते है।
- Ayushman Bharat Golden Card कैसे बनवाएँ?
Method 3 – App Cloner Application
अगर आप ऊपर के बताए गए मेथड्स को फॉलो नहीं करना चाहते है तो आप इस मेथड की मदद से अपने स्मार्टफोन में 2 व्हाट्सप्प को चला सकते है। इस मेथड्स में आपको एक इक्स्टर्नल ऐप को डाउनलोड करने की अवयस्कता होगी।
Step 1. Google प्ले स्टोर पर multi space लिखकर सर्च कीजिए। और फिर इस ऐप को डाउनलोड कीजिए।
Step 2. इसके बाद multi space को ओपन कीजिए। और फिर स्टार्ट पर क्लिक कीजिए।
Step 3. इसके बाद आप व्हाट्सप्प एप पर क्लिक करके क्लोन ऑप्शन पर टैप कीजिए।
Step 4. अब आपका ऐप क्लोन हो जाएगा, आप क्लोन किए गए ऐप को ओपन करके के लिए मल्टी स्पेस एप को ओपन कीजिए। और वहाँ से क्लोन किए गए आप को ओपन कर सकते है।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है की एक mobile में दो whatsapp को कैसे चलाते है? इस आर्टिकल में मैं आपको एक स्मार्टफोन में दो whatsapp चलाने के तीन तरीके बताया हूँ।
तीनों तरीके बिल्कुल सुरक्षित है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी यह समस्या “Ek Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalate Hai” दूर हो जाएगी।
मै आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल “मोबाइल में दो whatsapp account कैसे बनाते है?” पसंद आया होगा। अगर आपको अभी भी dual whatsapp से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो हमसे कमेन्ट बॉक्स में पूछिए। मै आपका रिप्लाइ जरूर दूंगा।
Great information in this article thanks for this post
Great knowledge thanks for this post
Thank You so much