Captcha Code kya hota hai? | Captcha meaning in hindi

आज इस आर्टिकल में हम Captcha kya hota hai? और Captcha meaning in hindi के बारे में जानने वाले हैं। साथ ही Captcha Code Full Form और Captcha Code के होने से क्या-क्या लाभ होते हैं? के बारे में हिंदी में समझने वाले हैं। आजकल Privacy & Security के लिए हमे लगभग हर जगह Captcha भरने का ऑप्शन देखने को मिल जाता हैं। यहां हम Captcha के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करने वालें हैं। उम्मीद करता हूं की आप हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहेंगे। तो चलिए जानना शुरू करते हैं।

Captcha क्या हैं?

Captcha kya hota hai?| Captcha meaning in hindi

कभी भी हम किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन पर login, Sign up करते हैं तो हमे एक Captcha का ऑप्शन मिलता हैं। कभी कभी न कभी ये Captcha आपके भी काम में देरी की होगी, क्योंकि कभी-कभी ऐसा Captcha आ जाता हैं। जो साफ नहीं दिखता ऐसे में Captcha को फिर से रिलोड होने में थोड़ा समय लगता हैं। उसके बाद दूसरा Captcha भरते हैं, तब काम पूरा होता हैं।

कभी भी आपके मन में जरुर आया होगा कि आखिर ये Captcha Code किस चीज का नाम हैं? ये क्या और क्यों हैं? तो मै आपके जानकारी के लिए बता दूं कि आजकल डिजिटल जमाने में ऑनलाइन किसी को पहचानना थोड़ा मुस्कील सा हो गया हैं। इसलिए Captcha Code बनाया गया। Captcha Code का काम हैं मनुष्य और कंप्यूटर को अलग करना।

जैसे कभी आप कोई वेबसाइट में login करते होंगे तो I am not robot करके या फिर Numbers और Letters को मिक्स करके एक कोड मिलता हैं जिसे वहां एक बॉक्स दिया रहेगा उसमे जैसे-जैसे Captcha Code दिया रहेगा वैसे ही भरना हैं। जिसके बाद Captcha Verify हो जानें के बाद Algorithm को पता चल जाता हैं कि ये कोई मनुष्य हैं ना की कोई कंप्यूटर , Captcha को बनाने का मुख्य कारण यही हैं।

इसे भी पढ़े: Jio Fibre Plans in 2023

Captcha Code Meaning in Hindi

दोस्तो जैसे की मैने आपको पहले ही बता दिया था की जब भी हम किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन पर जाते हैं तो वेरिफिकेशन के लिए एक Captcha दिया रहता हैं। उसमें I am not robot करके या फिर Numbers और Letters को मिक्स करके Captcha Code दिया रहता हैं।

दोनो में से कोई एक Captcha रहेगा। I am not robot में बस आपको एक बॉक्स मिलेगा जिसमें सही का निसान लगाना रहेगा और Numbers और Letters मिक्स वाले में एक बॉक्स मिलेगा जिसके बगल में नम्बर और लेटर दोनो मिक्स रहेंगे उनको बॉक्स में भरना होगा। Captcha का मतलब यही होता हैं।

Captcha Code Full Form

यहां मैं आप सभी को Captcha का Full Form Hindi और English दोनो में ही बताने वाला हूं। तो चलिए Captcha का Full Form जान लेते हैं।

Captcha Full Form In English Completely Automated Public Turing test to tell Computers and Human Apart

Captcha Full Form In Hindiकंप्यूटर और मानव को अलग बताने के लिए पूरी तरह से स्वचालित पब्लिक ट्यूरिंग टेस्ट

इसे भी पढ़े: WI-FI Full Form In Hindi

Captcha Code के होने से क्या-क्या लाभ होते हैं?

Captcha Code होने से हमारे लिए यहां निम्नलिखित लाभ हैं। जो की मैं आप सभी को पॉइंट टू पॉइंट बताने जा रहा हूं।

  • Captcha Code किसी भी वेबसाइट को Spam से बचाने का कार्य करता हैं।
  • Captcha Code वेबसाइट पर bots को आने से रोकने का काम करता हैं।
  • Captcha Code किसी वेबसाइट पर Spam Comment से बचाता हैं।
  • Captcha Code किसी वेबसाइट पर Spam Register करने से रोकता हैं।

Captcha कितने प्रकार के होते हैं?

अब Captcha Code क्या हैं और इसका Full Form क्या हैं और इसकी मीनिंग क्या हैं? ये तो अब हम जान चुके हैं। तो चलिए अब Captcha के Type (प्रकार) के बारे में जान लेते है, जी हां Captcha के प्रकार के बारे में Captcha कई प्रकार के होते हैं। चलिए उन सभी Captcha के प्रकार को नीचे समझते हैं।

Text Captcha

Text Captcha में Captcha Alphabetically जो की Small Letter और Captial Letter और Numberic Word में मिक्स होते हैं। जो आपके स्क्रीन पर मिलेंगे ठीक Captcha के बगल में बॉक्स मिलेगा जिसमे दिए गए Captcha को भरना होगा।

Ad Injected Captcha

ये Captcha मुख्य तौर पर हमे IRCTC Application या Website पर देखने को मिलता हैं। क्योंकि जब भी आप टिकट बुक करते हैं तो पेमेंट के वेरिफिकेशन के लिए इस Captcha को भरना पड़ता हैं। इस Captcha से से वेबसाइट को ad दिखाने के लिए पैसे भी मिलते हैं।

Fundamental Math Captcha

ये Captcha बहुत ही अच्छा हैं क्योंकि इस Captcha को भरने के लिए हमे Math Solve करना होगा। मतलब ये Math Solving Captcha हैं। इसमें छोटे-छोटे सवाल पूछता हैं। जैसे 12+28= या फिर 77-23= दिया रहेगा और ठीक इसके बगल में एक बॉक्स मिलेगा जिसमे Answer लिखकर Submit कर देना हैं।कोई जरूरी नहीं हैं कि सिर्फ यही दोनो कैलकुलेशन आए ये मैंने आपके समझने के लिए बताया हैं। हां लेकिन ज्यादा कठिन सवाल नहीं रहते हैं। इन Captcha को सिर्फ मानव द्वारा ही भरा जा सकता हैं, इसमें हर बार अलग-अलग कैलकुलेशन देखने को मिलेंगी।

Image Captcha

Image Captcha आमतौर पर Tool Websites पर देखने को मिलता हैं और IRCTC पर भी मिलता हैं। जब आप Tool Websites या IRCTC को ओपेन करते हैं तो इस Captcha में एक Image मिलेगी उस Image के निचे कुछ Letters रहेंगे जिनको ठीक उसके निचे दिए गए बॉक्स में भरना पड़ता हैं।

Audio Captcha

Audio Captcha में आपको एक Voice Recording मिल जायेंगी, इसे सुन कर आपको भरना होगा की कौन-कौन सा वर्ड था। ये काफी interesting हैं। अगर आप Captcha सही भरते हैं तो वेरिफाई हो जायेगा अन्यथा दुबारा कोसिस करने के लिए बोलेगा।

Social Authentication Captcha

Social Authentication Captcha ये Social Media Captcha हैं। इस Captcha में आपके फ्रेंड की प्रोफाइल फोटो दिखाई देगी जिसमे आपको उसका नाम पहचानकर वेरिफाई करना होता हैं।

3D Captcha

3D Captcha में आपको 3D Text मिलते हैं। जिन्हें सही-सही भरना होता हैं। Text भरते ही वेरिफाई हो जायेगा।

Recaptcha क्या हैं?

कई जगहों पर Recaptcha या I am not robot का Captcha मिलता हैं। इस Captcha को सबसे पहले Yahoo द्वारा सन् 2000 में यूज किया गया था। I am not robot का मतलब होता हैं कि मै Human हूं ना कि किसी भी प्रकार का bot हूं। Recaptcha और I am not robot ये दोनो ही Google के Algorithm के आधार पर कार्य करता हैं। इन सभी Captcha का काम है पता लगाना कि कौन Human हैं और कौन bot साथ ही ये Spam जैसे खतरा से बचाता हैं।

अक्सर पूछे जानें वाले सवाल

कैप्चा कोड को हिंदी में क्या कहते हैं?

Captcha Code को हिन्दी में कंप्यूटर और मानव को अलग बताने के लिए पूरी तरह से स्वचालित पब्लिक ट्यूरिंग टेस्ट कहते हैं।

कैप्चा कैसे काम करता हैं?

Captcha Code Human और Bots को अलग करने में काम करता हैं। इसके लिए आपको Captcha Code मिलता हैं जिसे सिर्फ Human ही भर सकते हैं।

कैप्चा की कीमत कितनी हैं?

Captcha या Recaptcha, ये दोनो ही बिलकुल मुफ्त हैं। ये खास यूजर्स के लिए बनाया गया हैं जिससे यूजर्स अपने वेबसाइट्स को Spam और दुरुपयोग से बचा सके।

मैं फॉर्म में कैप्चा कोड को कैसे भरू?

जब आप किसी वेबसाइट में हैं तो कुछ में Captcha Code मिलता हैं जिनको भरने के लिए एक बॉक्स मिला रहेगा ठीक उसके बगल में Captcha Code रहेगा जैसे-जैसे Captcha Code में लिखा रहेगा बिलकुल उसी तरह आपको भी Captcha Code भरना हैं।

रिजल्ट में कैप्चा कोड कैसे भरें

Captcha Code दो तरह से दिखाई देता हैं – जो कि Alphabetically और Numeric होता हैं। आपके स्क्रीन पर जैसे Captcha Code दिखता हैं। आप उसी को भरे अगर आप कोई एक वर्ड भी दूसरा भरेंगे तो Captcha रिलोड होगा और आपके सामने एक नया Captcha देखने को मिलेगा।

Conclusion

हेलो दोस्तो, आज के इस आर्टिकल में हमने Captcha kya hota hai?| Captcha meaning in hindi और Captcha कितने प्रकार के होते हैं? के बारे में हिंदी में समझा हैं। उम्मीद करता ही मेरे द्वारा बताए हुए Tip & Tricks आपको बिलकुल सही तरीके से समझ आ गए होंगे।

अगर आपको समझने में कोई भी परेशानी हो तो कृपया इस आर्टिकल को दुबारा पड़ ये या फिर निचे Comments बॉक्स में इससे संबंधित परेशानी लिखे हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।

अगर आपको हमारे साथ इस आर्टिकल में बना हो। तो कृपया इस आर्टिकल को अपने परिवार और मित्रों के पास शेयर करने हमारी सहायता करे, आपकी सहायता हमे बहुत ही प्रेरित करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *