WhatsApp Video Call Record Kaise Kare 2023 में

आज के इस आर्टिकल में हम WhatsApp Video Call Record Kaise Kare? के बारे में हिंदी में जानने वाले हैं। जैसे की आप पता ही होगा कि WhatsApp लोकप्रिय Messaging Application हैं। आज कल हर एक व्यक्ति के पास एक Smartphone उपलब्ध हैं। लोग Smartphone यूज करते हैं तो जाहिर सी बात हैं उसमे WhatsApp जरूर यूज करते होंगे।

हम WhatsApp से Chat, Voice Call, Video Call और Group Video Call कर सकते हैं। WhatsApp में नए-नए फीचर्स देखने को मिलते रहते हैं, जो की बहुत ही बढ़िया हैं। WhatsApp में आपको किसी भी प्रकार का कोई भी subscription नहीं लेना पड़ता हैं। बस WhatsApp यूज करने के लिए आपको Internet की आवश्यक्ता पड़ती हैं।

कभी आप किसी से Video Call द्वारा कुछ ज़रूरी बात कर रहे हो और आप चाहते हो कि WhatsApp Video Call Record Kaise Kare? लेकिन क्या आपको पता हैं कि WhatsApp की Video Call को कैसे रिकॉर्ड करते है? अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में, मैं आप सभी को इसी से संबंधित जानकारी देने वाला हूं।

अच्छे से जानकारी प्राप्त करने के लिए बस आपको हमारे इस आर्टिकल को बिलकुल ध्यान से और अंत तक पड़ना पड़ेगा। तो चलिए WhatsApp में Video Call को रिकॉर्ड करना सीखते हैं।

इसे भी पढ़े: Whatsapp me delete chat kaise Dekhe?

WhatsApp Video Call रिकॉर्ड कैसे करते हैं?

WhatsApp Video Call Record Kaise Kare 2023 में

WhatsApp Video Call को हम तभी Record करते हैं जब कोई जरूर बात हो और हम चाहते हैं की उसे भूले नहीं या फिर आपके लिए कुछ और कारण ही सकते हैं। WhatsApp Video Call को Record करने के लिए यहां मैं आप सभी को बिना किसी Application से और Application द्वारा दोनो तरीके से Video Call को Record करने के बारे में बताऊंगा।

बिना किसी Application के द्वारा WhatsApp Video Call कैसे Record करते हैं?

बिना Application के द्वारा Video Call को रिकॉर्ड करने के दो तरीके बताने वाला हूं। तो चालिए एक-एक करके दोनो तरीके के बारे में जानते हैं।

Trick Number 1 –

Step 1- सबसे पहले आपको दो फोन लेना हैं और एक फोन से जिस व्यक्ति की WhatsApp Video Call Record करनी उसे WhatsApp से Video Call कर लें।

Step 2- फिर दूसरे फोन में Camera On करके Video Call को Record कर लें।

Step 3- Video Call Record होने के बाद आपके फोन में Gallery में Save हो जायेगा।

Trick Number 2 –

Step 1. सबसे पहले आपको WhatsApp ओपेन करके जिसकी Video Call को Record करना है उसे Call कर लें।

Step 2. फिर आपके फोन में मौजुद स्क्रीन रिकॉर्डिंग को ऑन कर लें और जितनी देर बात करनी हो कर लें।

Step 3. फिर जब Video Call कट हो जायेगी तो रिकॉर्डिंग आपके फोन के गैलरी में सेव हो जायेगी।

Application द्वारा WhatsApp Video Call कैसे Record करते हैं?

WhatsApp Video Call रिकॉर्ड करने के लिए यहां हम Application का यूज करने वाले हैं। यहां पर भी हम दो Trick के बारे में जानने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं।

Trick Number 1 –

Step 1- सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाकर सर्च बॉक्स में Video Call Recorder for WhatsA सर्च कर लेना हैं।

Step 2. फिर App मिल जायेगा उसे Install करके ओपेन करें।

Step 3. App को ओपेन करते ही नीचे एक •Rec का बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर लें, फिर आपसे Permission मांगेगा आप Allow कर लें।

Step 4. फिर एक ऑप्शन मिलेगा WhatsApp Video Recording और नीचे Start Now का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कर लें।

Step 5. फिर Recording होना शुरू हो जायेगा आप WhatsApp पर जाके जिसे व्यक्ति को Video Call Recording करनी हैं उसे Call करके जितना भी बात करना हो कर लें।

Step 6. बात होने के बाद Call Cut कर दे, उसके बाद इस App को दुबारा ओपेन करें वहां आपको Video Call Recording मिल जायेगी।

Trick Number 2 –

Step 1. सबसे पहले Google Play Store पर जाकर AZ Recorder App सर्च करके Install कर लें।

Step 2. Install होने के बाद App को ओपेन करे, फिर Start Now का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।

Step 3. फिर एक Permission मांगेगा Confirm करके Start Now पर क्लिक कर दे और फिर WhatsApp Video Call Recording होना शुरू हो जाएगा।

Step 4. Recording होने के बाद आपके फोन के Gallery में Save हो जायेगा।

इसे भी पढ़े: Whatsapp kya hai? Whatsapp ki puri jankari hindi me

5 Best WhatsApp Video Call Recording Application Name –

यहां मैं आपको WhatsApp की Video Call Record करने के लिए 5 Application के नाम बताने वाला हूं। तो चलिए उन Application के नाम जान लेते हैं।

WhatsApp Video Call Record Kaise Kare?

Conclusion-

हेलो दोस्तो, आज के इस पोस्ट में हमने WhatsApp Video Call Record Kaise Kare? इसके बारे में दो तरीकेके बार में जाना हैं। बिना किसी Application के द्वारा WhatsApp Video Call कैसे Record करते हैं? और Application द्वारा WhatsApp Video Call कैसे Record करते हैं? के बारे में हिंदी में जाना हैं।

उम्मीद करता ही मेरे द्वारा बताए हुए Tips& Tricks समझ आ गए होंगे। अगर समझने में कोई भी परेशानी हो तो कृपया इस आर्टिकल को दुबारा पड़ ले या फिर निचे Comment बॉक्स में इससे संबंधित अपनी परेशानी लिखे। हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।

अगर आपको हमारे साथ इस आर्टिकल में बने रहने में अच्छा लगा हो तो कृपया इस पोस्ट को अन्य लोगो के पास शेयर करके हमारी सहायता करे। हमारा लक्ष्य हैं की हर व्यक्ति को हर चीज के बारे में जानकारी हो। आपकी सहायता से हम बहुत प्रेरित होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *